Sedition Slogans : राजद्रोह के नारे लगाने वाले चार आरोपियों पर रासुका लगाई ,3 महीने जेल में निरूद्ध (देखे नारेबाजी का लाइव वीडियो )
उज्जैन,22 अगस्त(इ खबरटुडे)। मोहर्रम के अवसर पर उज्जैन की गीता कॉलोनी में एक वर्ग विशेष का समूह एकत्रित हुआ था। कोरोना के कारण मोहर्रम के जूलूस पर प्रतिबंध को लेकर इस समूह में उपस्थित कुछ लोगों ने एकमत होकर राष्ट्र विरोधी नारे लगाए थे । उज्जैन प्रशासन ने सख्ती का रूख अपनाते हुए ऐसे राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वालों को कानून के शिकंजे में कस दिया है।
जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के प्रतिवेदन पर उक्त घटना में संलिप्त 4 अपराधियो पर रासुका लगाते हुए उन्हें 3 माह के लिए जेल में निरुद्ध करने के आदेश जारी किए हैं । कलेक्टर ने जीवाजी गंज थाने के अजहर उर्फ अज्जू 21 वर्ष निवासी पीर का टेकरा केडी गेट उज्जैन , शादाब उर्फ बच्चा 40 वर्ष चितेरा बाखल उज्जैन , मोहम्मद समीर उर्फ बल्दी 28 वर्ष गोंसा दरवाजा उज्जैन सभी निवासी थाना जीवाजीगंज व साहिल लाला उर्फ सोयम 20 वर्ष शहीद नगर आगर रोड थाना चिमनगंज मंडी उज्जैन जो कि सभी कुख्यात अपराधी हैं और उनके द्वारा भारत विरोधी नारे लगाने ,आपसी वैमनस्यता फैलाने ,धार्मिक उन्माद भड़काने , लोक शांति भंग करने , देशभक्ति की भावना को आहत करने देश की संप्रभुता को धूमिल करने जैसे गंभीर अपराधों घटित करने के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा कानून 1980 की धारा 3 बी की उपधारा 2 के अधीन 3 माह के लिए जेल में निरुद्ध करने के आदेश जारी किए हैं .
ये था मामला
कोरोना काल के चलते मोहर्रम का जुलूस निकालने की अनुमति प्रशासन द्वारा नही दिये जाने के चलते गुरूवार देर रात उज्जैन के गीता कालोनी स्थित बड़े साहब के समीप वर्ग विशेष के कुछ युवकों ने पुलिस और प्रशासन के समक्ष पाकिस्तान समर्थित नारे जमकर लगाये थे ।ये सभी गीता कालोनी स्थित बड़े साहब के समीप मोहर्रम का घोड़ा निकालने की जिद कर रहे थे। इन सब को प्रशासन की ओर से मौजूद तहसीलदार अभिषेक शर्मा और पुलिस अधिकारियों ने मना कर दिया थ। आक्रोशित वर्ग विशेष के युवकों ने भड़क कर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाना शुरू कर दिये थे। मामले की सूचना मिलते पर एएसपी अमरेंद्रसिंह और एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने घटनास्थल पर पहुंचकर नारे लगाने वालों को वहां से तितर-बितर किया था। इस दौरान पुलिस ने वीडियों रिकार्डिंग और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फूटेज के आधार पर 14 की पहचान की थी। नामजद 8 पर प्रकरण दर्ज करते हुए 7 को गिरफ्तार किया गया था । गुरूवार रात की घटना के बाद शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने थाने में बैठकर वीडियो फुटेज खंगाले थे और पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी करने वालों की पहचान की थी। जीवाजीगंज पुलिस ने मामले में दो दर्जन अन्य लोगों के खिलाफ राजद्रोह की धारा 124 ए, 153 बी, 188 के तहत केस दर्ज किया है।