December 24, 2024

NRC में नाम न होने की अफवाह सुन कुएं में कूदी महिला, मौत के बाद सामने आया सच

indore sushide

गुवाहाटी,31अगस्त(इ ख़बर टुडे)। असम एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. गृह मंत्रालय ने फाइनल लिस्ट की सूची जारी की. फाइनल लिस्ट से 19,06,657 लोगों को बाहर कर दिया गया. काफी लोग इस लिस्ट से संतुष्ट नहीं है. इसी बीच एक 60 साल की महिला ने लिस्ट में अपना नाम ना सुनकर सुसाइड कर लिया है. बाद में पता चला कि उसका नाम लिस्ट में शामिल है.

घटना उत्तरी असम के सोनितपुर जिले की है जहां 60 वर्षीय सयारा बेगम ने शनिवार सुबह कुएं में इसलिए छलांग लगा दी क्योंकि किसी ने उनसे कहा कि उनका नाम लिस्ट में नहीं है. हालांकि तब तक यह स्पष्ट नहीं था कि महिला का नाम लिस्ट में था या नहीं. उसे कुएं से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला के पति शमशेर अली ने बताया कि वह एनआरसी की अंतिम सूची को लेकर कल से ही तनाव में थीं. महिला के पति और उसके दोनों बेटों के नाम 30 जुलाई, 2018 को प्रकाशित होने वाली एनआरसी की सूची में नहीं थे जबकि उसका खुद का नाम इसमें शामिल था.

अली ने यह भी बताया कि उसे डर था कि एक बार फिर उसका नाम सूची में शामिल नहीं होगा और इसका तनाव वह झेल नहीं सकी. अली ने ही स्पष्ट किया कि उसका और उसके दोनों बेटों का नाम एनआरसी की अंतिम सूची में शामिल है, लेकिन इसका पता लगने से पहले ही उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds