May 11, 2024

अब जन्म के अगले ही दिन मिल रहा नवजात का जन्म प्रमाण-पत्र; विधायक चेतन्य काश्यप के निर्देश पर एमसीएच में शुरू हुई नई व्यवस्था

रतलाम ,30सितंबर(इ खबर टुडे)। बच्चे के जन्म के बाद उसके जन्म प्रमाण पत्र के लिए परेशान हो रहे लोगों की परेशानी अब दूर हो चुकी है। विधायक चेतन्य काश्यप के निर्देश पर एमसीएच में अब बच्चे के जन्म के अगले ही दिन जन्म प्रमाण पत्र मिल जाएगा। उक्त व्यवस्था शुरू हो गई है। विधायक श्री काश्यप को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि बच्चे के जन्म के दो माह तक परिजनों को उनका जन्म प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए उन्हे चक्कर लगवाएं जा रहे है।

उक्त शिकायतों पर विधायक श्री काश्यप ने व्यवस्था में तत्काल सुधार के लिए सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर से कहा था। इसके साथ बच्चे के जन्म के बाद अगले ही दिन उसे प्रमाण पत्र मिल सके, ऐसी व्यवस्था बनाए जाने के लिए रोगी कल्याण समिति सदस्य हेमंत राहोरी को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उसके बाद यहां की व्यवस्थाओं में अब पूरी तरह से बदलाव कर विधायक श्री काश्यप की मंशानुसार जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने की व्यवस्था लागू हो चुकी है।

अब बच्चे के जन्म के बाद उसके परिजनों को तल मंजिल पर ही बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र दिया जाने लगा है। प्रतिदिन जन्म लेने वाले बच्चों की सूची कम्प्यूटर ऑपरेटर के पास जा रही है। वह उसी दिन शाम के समय जन्म प्रमाण पत्र बनाकर नीचे पंजीयन केंद्र पर भेज रहा है। जहां से अगले दिन परिजन अपने बच्चे के जन्म का प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है। उक्त व्यवस्था पूरी तरह से निःशुल्क है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds