mainमनोरंजन

Chhaava box office collection: अब तो रुक जा ‘छावा’, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फिर तोड़ा एक और रिकॉर्ड

Chhaava collection report: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में नया इतिहास लिख दिया है। ‘छावा’ ने मंगलवार को भी एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
विकी कौशल की इस फिल्म ने प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का रिकॉर्ड मंगलवार को तोड़ दिया है।

19वें दिन मंगलवार को फिल्म ने ‘कल्कि 2898 एडी’ से ज्यादा कमाई की है। हालांकि कमाई के मामले में इस फिल्म की रफ्तार में मंगलवार को थोड़ी कमी नजर आई।

बॉक्स ऑफिस पर कोई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है ‘छावा’

विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने अपने 19 दिन के सफर में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

हालांकि मंगलवार को यह फिल्म रिलीज के 19वें दिन कमाई के मामले में थोड़ी कमजोर पड़ी। लेकिन इसके बावजूद भी यह फिल्म कल्की का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही।

सोहम शाह की क्रेजी पड़ी धीमी

विकी कौशल की फिल्म छावा जहां आए दिन नए रिकॉर्ड बना रही है वहीं सोहम शाह की क्रेजी की कमाई में अब हररोज थोड़ी-थोड़ी गिरावट आनी शुरू हो गई है। इसके अलावा ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ की कमाई तो 50 लाख से भी नीचे पहुंच गई है।

मंगलवार को ‘कल्कि 2898 एडी’ का रिकॉर्ड हुआ धड़ाम

मंगलवार को विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस से 5.50 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

पाठकों को बता दें कि कल्कि ने 19वें दिन बॉक्स ऑफिस पर चार करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं ‘छावा’ ने 5.50 करोड़ रुपये कर ‘कल्कि’ के रिकॉर्ड को धड़ाम कर दिया। इस फिल्म ने कल प्रभास की फिल्म को पीछे छोड़ दिया।

इससे पहले ‘छावा’ ने सोमवार को 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। छावा’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस से 472 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।

Back to top button