मंदसौर में पशुपतिनाथ मंदिर में धर्म परिवर्तन:10 साल पहले हिंदू लड़की से शादी करने वाला मुसलमान गोबर,गोमूत्र से स्नान कर बना हिंदू
मंदसौर,27मई(इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एक मुस्लिम शख्स ने सनातन धर्म स्वीकार कर लिया है.इस धर्म परिवर्तन की विधि मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में पुरे विधिविधान के साथ हुई। इस अवसर पर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, सांसद सुधीर गुप्ता और महामंडलेश्वर स्वामी चितम्बरानंद जी सरस्वती भी मौजूद थे।
अब शेख जफर कुरैशी अपने नए नाम चैतन्य सिंह राजपूत से जाना जाएगा. शुक्रवार यानी जुम्मे के दिन ही मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में स्थानीय विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, सांसद सुधीर गुप्ता और महामंडलेश्वर स्वामी चितम्बरानंद जी सरस्वती की मौजूदगी में यह घर वापसी हुई.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जफर ने करीब 10 साल पहले एक हिंदू युवती से ही शादी की थी. अब जफर ने भी हिंदू धर्म अपना लिया है.
पहले से था रुझान
मंदसौर से विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि जफर शेख का हिंदू मान्यताओं की तरफ रुझान था. वे नवरात्रि में भी व्रत रखते हैं और मुस्लिम धर्म के अनुयाई होने के बावजूद हिंदू धर्म में आस्था रखते थे. उन्होंने आज हिंदू धर्म को स्वीकार किया है. मैं उनका स्वागत करूंगा अब यह चैतन्य सिंह राजपूत के नाम से जाने जाएंगे.
घर वापसी हुई
महामंडलेश्वर स्वामी चितम्बरानंद सरस्वती ने कहा कि यह धर्म परिवर्तन नहीं है, घर वापसी है. भारत में जितने भी मुसलमान है वह मूल रूप से हिंदू थे और परिवर्तित हुए थे. ऐसे में शेख जफर कुरैशी की हिंदू धर्म में घर वापसी हुई है.
वे शुरू से ही शिव भक्त: विधायक
पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती ने कहा- उनकी इच्छानुसार आज उन्हें नया नाम देकर उनकी घर वापसी की गई है। पूरे विधि-विधान से सभी प्रक्रिया निभाई गई है। विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा- वे शुरू से ही भगवान शिव के भक्त हैं। कल तक वे जफर शेख थे, अब वे चेतन के नाम से जाने जाएंगे। नाम के साथ संस्कार और विचार परिवर्तन हुआ है। उन्होंने एक नई शुरुआत की है।
खुद को पूर्ण महसूस कर रहे
वहीं हिंदू धर्म अपनाने वाले शेख जफर ने कहा कि वह हिंदू धर्म अपनाने के बाद खुद को पूर्ण महसूस कर रहे हैं. अब वे प्रयास करेंगे कि उन जैसे जो लोग घर वापसी की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें वे प्रोत्साहित करेंगे ताकि वे घर वापसी कर सके.