December 24, 2024

रतलाम / उज्जैन से परवलिया आये नौ युवको का दूकान संचालक से विवाद के बाद एक युवक ग़ायब, लापरवाही बरतने पर एसपी ने किया चौकी प्रभारी को सस्पेंड

police verification

रतलाम,05 नवम्बर (इ खबर टुडे)। उज्जैन से ढोढर आए नौ युवकों का परवलिया में स्थानीय दुकान संचालक से विवाद और मारपीट के बाद एक युवक के लापता होने के मामले में एसपी अमित कुमार ने लापरवाही बरतने पर ढोढर चौकी प्रभारी कन्हैया अवश्या को निलंबित कर दिया है। साथ ही SIT गठित कर जांच एडिशनल एसपी को सौप दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, उज्जैन निवासी सोमिक, रोहित, लोकेश, आनन्द, लखन, गोलु, गड्डु, कार्तिक, सौरभ 1 नवंबर की रात करीब 08.00 बजे ढोढर स्थित परवलिया बांछडा डेरा पहुंचे थे। यहां किराना दुकान संचालक यश चौहान से सिगरेट खरीदने के दौरान सिगरेट महंगी देने की बात को लेकर लोकेश तथा सोमिक के साथ दुकान संचालक से विवाद और झूमा झटकी हुई थी।

सोमिक ने दुकान संचालक यश को चाकू दिखाकर डराया था और वहां से दोनों निकलकर अपने अन्य साथियों के साथ ठाकुर ढाबा परवलिया में खाना खाने चले गए थे। जहां कुछ देर बाद लगभग रात 09.00 बजे दुकान संचालक यश चौहान अपने साथियों के साथ तीन-चार बाइक पर आए और मारपीट करने लगे। उज्जैन से आए सभी लड़के जान बचाने के लिए फोरलेन पर परवलिया से ढोढर की तरफ भागने लगे। इस दौरान लोकेश कहीं गुम हो गया और शेष सभी साथी लोकेश को 3-4 घंटे तलाशने के बाद उज्जैन वापस चले गए और घटना की जानकारी लोकेश के भाई को दी।

चौकी प्रभारी कन्हैया अवास्या निलंबित
3 नवंबर को लोकेश के भाई फरियादी रोहित ने पुलिस चौकी पर आकर लापता होने के साथ ही मारपीट की जानकारी भी ढोढर चौकी प्रभारी कन्हैया अवास्या को दी थी, लेकिन ढोढर चौकी प्रभारी ने सिर्फ गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज किया। इस बात की जानकारी जब सोमवार को एसपी अमित कुमार को मिली, तो उन्होंने अपने स्तर पर पूरे मामले की पड़ताल करवाई। मारपीट की जानकारी मिलने पर एसपी ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश देते हुए लापरवाही बरतने ने पर तत्काल एक्शन लेते हुए ढोढर चौकी प्रभारी को निलंबित भी कर दिया।

जानकारी मिलने के बाद एसपी अमित कुमार एएसपी राकेश खाखा के साथ स्वयं परवलिया पहुंचे और मौके का निरीक्षण करते हुए युवक की तलाश के लिए आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ ही डॉग स्क्वायड और ड्रोन की मदद से रात में ही युवक की सर्चिग शुरू करवाई। अभी भी युवक की तलाश जारी है। इस मामले में जांच के लिए एसपी अमित कुमार ने SIT का भी गठन किया है।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि विवाद और मारपीट के मामले में सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ भी की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फोर्स और ड्रोन की मदद से लगातार लापता युवक की तलाश की जा रही है। मामले की जांच के लिए SIT का भी गठन किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds