NIA team/निंबाहेड़ा में रतलाम के युवको के पास मिली विस्फोटक सामग्री के मामले में एनआईए की टीम पहुंची रतलाम ,बड़े खुलासे की संभावना
रतलाम,05मई(इ खबर टुडे)। निंबाहेड़ा पुलिस ने द्वारा कार चैकिंग के दौरान रतलाम निवासी युवको के पास मिली विस्फोटक सामग्री के मामले में आज नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी(एनआईए) की टीम रतलाम पहुंची है। सूत्रों के अनुसार आतंकियों के रतलाम कनेक्शन को देखते हुए मामले में जांच के लिए एनआईए की टीम रतलाम आई है। वही टीम के पहुंचने के बाद संभावना जताई जा रही कि इस मामले जल्द ही कई बड़े खुलासे हो सकते है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान की निंबाहेड़ा पुलिस ने कार चैकिंग के दौरान रतलाम निवासी जुबेर ,अल्तमस और सैफुल्ला को विस्फोटक और बम बनाने की सामग्री के साथ पकड़ा था। पुछताछ में खुलासा हुआ कि आतंकी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की प्लानिंग कर रहे थे। पकड़े गए सभी आतंकियों के रतलाम निवासी होने की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए राजस्थान एटीएस,एमपी एटीएस और रतलाम पुलिस ने मास्टर माइंड सरगना इमरान सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया था।
वहीं एटीएस की टीम ने इमरान के घर और फार्म हाउस से संदेहास्पद सामग्री भी बरामद की थी। अब इसी मामले में जांच के लिए एनआईए की टीम रतलाम पहुंची है। सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम में सीनियर अधिकारियों सहित कुल 20 से ज्यादा सदस्य रतलाम पहुंचे हैं ।
बता दे कि अब तक इस मामले में राजस्थान और रतलाम से आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी है। जबकि तीन आरोपी फरार है। रतलाम जिला प्रशासन ने भी कार्रवाई करते हुए आतंकी साजिश में शामिल अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की थी। संभावना है कि एनआईए की टीम की जांच में और भी खुलासे हो सकते हैं।