May 17, 2024

NIA Raid : इंदौर, उज्जैन से चार PFI के लीडर्स को NIA ने हिरासत में लिया

भोपाल,22सितंबर(इ खबर टुडे)। नेशनल इंवेस्टिंगेशन एजेंसी (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उससे जुड़े लिंक पर देशभर में गुरुवार को छापेमारी की है। इसमें टेरर फंडिंग और कैम्प चलाने के मामले में इंदौर और उज्जैन में भी एनआईए ने छापेमारी की। यहां से पीएफआई के चार लीडर्स को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम को भी हिरासत में लिया गया है। एनआईए और ईडी ने टेरर फंडिंग के हिसाब किताब के अलावा मध्यप्रदेश से कई भड़काऊ साहित्य भी बरामद किए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है।

नआईए और ईडी की देशभर में कार्रवाई चल रही है। करीब 12 राज्यों में छापेमारी में 100 से ज्यादा पीएफआई और उससे जुड़े लिंक के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी में डिजिटल उपकरण, दस्तावेज और नकदी बरामद हुई।

खरगोन में हुद दंगों में पीएफआइ के शामिल होने की बात कही जाती रही है। वहीं 17 फरवरी 2021 को उज्जैन में पीएफआइ ने अपने स्थापना दिवस पर सभा में आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया था। इसके पहले भी इंदौर में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में पीएफआइ से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। पीएफआइ का संगठन मालवा-निमाड़ के इलाके में काफी एक्टिव बताया जाता है। गौरतलब है कि सिमी भी इसी इलाके में सक्रिय रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds