January 23, 2025

लॉ कॉलेज के नवनियुक्त ट्रस्टी डॉ.चांदनीवाला ने विधायक काश्यप को पुस्तकें भेंट की

photo

रतलाम,30 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। लॉ कॉलेज के नवनियुक्त ट्रस्टी एवं नगर के प्रसिद्ध शिक्षाविद् कवि एवं साहित्यकार डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला ने विधायक एवं लॉ कॉलेज ट्रस्ट के अध्यक्ष चेतन्य काश्यप से सौजन्य भेंट की।

भेंट के दौरान डॉ. चांदनीवाला ने कोरोना काल में लिखे गए अपने नए कविता संग्रह ‘विरासत के फुल’ एवं अपने अन्य कविता संग्रह की पुस्तक ‘स्वर्णपात्र’ भेंट की। श्री काश्यप ने डॉ. चांदनीवाला के लेखन की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान लॉ कॉलेज के ट्रस्टी निर्मल लुनिया उपस्थित रहे।

You may have missed