November 23, 2024

regularization/अवैध कालोनियों के नियमितीकरण के नये नियम बनाकर शीघ्र लागू करे-विधायक काश्यप

भोपाल में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह से की मुलाकात

तलाम,11 अगस्त (इ खबरटुडे)। विधायक चेतन्य काश्यप ने भोपाल में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह से सौजन्य भेंट कर अवैध कालोनियों के नियमितिकरण के लिए नये नियम बनाकर उन्हे शीघ्र लागू करने आग्रह किया। उन्होने श्री सिंह को विधानसभा में अवैध कालोनियों के नियमितिकरण संबंधी संशोधन विधेयक पास कराने के लिये धन्यवाद भी ज्ञापित किया ।

विधायक श्री काश्यप ने बताया कि इस कानून के लागू होने पर अवैध कालोनियों को शुल्क वसूल कर वैध किया जा सकेगा। इनमे निवासरत परिवार अपने मकानों के अवैध निर्माणों को भी वैध करा सकेंगे । श्री काश्यप ने मंत्री श्री सिंह को बताया कि मुख्यमन्त्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने पूर्व कार्यकाल में रतलाम से ही अवैध कालोनियों को वैध करनें का शुभारम्भ कर इस कार्य के लिये रतलाम को रोल माडल घोषित किया था ।

विधायक श्री काश्यप ने मंत्री श्री सिंह से सीवरेज लाइन डालने के कारण खोदी गई रतलाम नगर की सडको के मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिये पर्याप्त धनराशि शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध भी किया। मंत्री श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि धनराशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी ।
विधायक श्री काश्यप ने चर्चा के दौरान मंत्री श्री सिंह से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बीएलएस घटक के हितग्राहियो को अनुदान की तीसरी किश्त भी जल्द से जल्द मुहैया कराने का आग्रह किया है ।

You may have missed