January 23, 2025

किसान पुत्र से नई कार एवं 3.50 लाख नकदी लूटे

loot

उज्जैनउज्जैन,01जून(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। नरवर थाना अंतर्गत गुरूवार दोपहर में लूट की वारदात को 04 बदमाशों ने अंजाम दिया है। हंसखेडी निवासी किसान बालाराम जाट के पुत्र अजय को बदमाशों ने कडछा फंटे के पास रोका और नई कार एवं उसमें रखे 3.50 लाख रूपए लूट कर भाग गए। बदमाश वारदात स्थल पर चोरी की एक बाईक भी छोड़ भागे हैं। पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की है।

डीएसपी संतोष कोल के अनुसार गुरूवार को नरवर थाना क्षेत्र की हंसखेडी निवासी अजय पिता बालाराम अपनी नई कार से उज्जैन गया था। वहां महानंदा नगर स्थित बैंक से उसने 2 लाख रूपए नकद निकाले थे।वापसी में उसे पिता ने रास्ते में 1.50 लाख रूपए दिए थे। ये 3.50 लाख रूपए उसे नरवर में किसी को भूगतान करने थे।नरवर आने के दौरान कडछा फंटे के नजदीक उसे बाईक सवार दो युवकों ने रोका ओर कार सुंदर बताते हुए कहा कि हमें भी ऐसी कार लेना है।

इसी बीच अन्य बाईक पर दो और युवक आए और अजय को चाकू अड़ा कर उससे कार एवं नकदी दोनों लूट ली। बदमाशों में से 2 ने साथ लाई बाईक को वहीं फेंक दिया और कार के साथ फरार हो गए एवं दो अपने साथ लाई बाईक पर फरार हो गए। घटना स्थल से मिली बाईक के बारे में पुलिस को जानकारी मिली की बदमाशों ने यह देवास रोड स्थित शिवांश वेली निवासी अमित राठौर से दोपहर में ही लूटी थी। बाईक मालिक नागझिरी थाना मेंअपने साथ हुई लूट की रिपोर्ट करने पहुंचा था और इसी बीच बदमाशों ने कार एवं नकदी की लूट को अंजाम दे दिया। पुलिस बदमाशों के भागने के रास्ते के सीसी टीवी फूटेज देखकर उनकी पहचान में लगी हुई है।

You may have missed