January 23, 2025

Felicitation Ceremony : नेपाली संस्कृति परिषद रतलाम द्वारा गोरखा समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह संपन्न

nepali parishad

रतलाम,22 मई (इ खबर टुडे)। नेपाली संस्कृति परिषद, रतलाम ने एक विशेष समारोह आयोजित कर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। यह आयोजन परिषद के मुख्यालय में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज के उन विद्यार्थियों को प्रेरित करना था जिन्होंने विभिन्न शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं 5, 8,10 और 12वी में दिनेश, कृष्ण,प्रीति और आदित्य द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। उसके बाद, परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र श्रेष्ठ ने स्वागत भाषण दिया और इस पहल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “हमारा समाज हमेशा से शिक्षा और संस्कृति के प्रति समर्पित रहा है। इस तरह के सम्मान समारोह न केवल विद्यार्थियों को प्रेरित करते हैं, बल्कि समाज को भी एक सकारात्मक दिशा में अग्रसर करने में सहायक होते हैं।”

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी योगेश जाट उपस्थित थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “आप सभी समाज के भविष्य हैं। आपकी मेहनत और समर्पण ही हमारे समाज को आगे ले जाएगा।” परिषद के संयोजक सुमन थापा और सचिव दिनेश विश्वकर्मा ने भिनपने विचार रखे की समाज को आगे लेजाना है तो सभी विद्यार्थी को मोबाइल छोड़ पढ़ाई पर ध्यान देना होगा तभी अच्छे अंक प्राप्त होगे।

विद्यार्थियों को सम्मानित करते समय उनकी उपलब्धियों और योगदान पर प्रकाश डाला गया। समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।सम्मानित विद्यार्थियो ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “यह सम्मान मेरे लिए एक बड़ी प्रेरणा है। इससे मुझे और मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है और मैं अपने लक्ष्यों को और भी दृढ़ता से प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहूँगा।”

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और सभी अतिथियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर परिषद के सभी सदस्य, विद्यार्थी और उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।इस तरह के आयोजन न केवल समाज के विद्यार्थियों को प्रेरित करते हैं, बल्कि उनके प्रयासों को पहचान दिलाने का भी कार्य करते हैं। नेपाली संस्कृति परिषद रतलाम द्वारा आयोजित यह समारोह निश्चित रूप से समाज में शिक्षा और संस्कारों की नई लहर लाने में सहायक होगा।

You may have missed