May 7, 2024

MURDER : नीमच भाजपा नेता ने पीट-पीटकर की रतलाम जिले के बुजुर्ग की हत्या, खुद वायरल किया वीडियो, हत्‍या का मामला दर्ज

रतलाम/नीमच,21 मई(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले की सबसे बुजुर्ग सरपंच पिस्ताबाई चत्तर (86) के बड़े बेटे भंवरलाल (65) की भाजपा नेता ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं नीमच जिले के भाजपा नेता ने खुद ही इसका वीडियो भी वायरल किया।

सरपंच पिस्ताबाई का पूरा परिवार 15 मई को भेरूजी पूजने चित्तौड़गढ़ गया था। 16 मई को पूजा-पाठ के बाद भंवरलाल लापता हो गए। गुरुवार को उनका शव मनासा (नीमच) में पुलिस थाने से आधा किमी दूर रामपुरा रोड पर मिला था। इसके बाद ही भंवरलाल को पीटने का वीडियो सामने आया है।

बुजुर्ग करता रहा विनती, एक न सुनी
यह घटना मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा का है। वीडियो में दिख रहे शख्स 65 वर्षीय भंवरलाल चत्‍तर जैन हैं। वे रतलाम जिले के सरसी के रहने वाले थे। वह मानसिक रूप से कमजोर थे। बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल होने से एक दिन पहले उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई थी। इतना ही नहीं बुजुर्ग व्यक्ति की तस्वीर मनासा पुलिस ने भी जारी की थी। लेकिन इससे पहले ही बुजुर्ग की पिटाई कर दी गई। पुलिस को बुजुर्ग का शव रामपुरा रोड स्थित कार शोरूम के पास मिला था। मृतक की पहचान भंवरलाल जैन के रूप में हुई है।

दर्ज हुआ हत्‍या का मामला
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी रोष है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बुजुर्ग को सिर्फ इसलिए पीटा जा रहा कि वह स्‍वीकार्य कर ले कि वो एक विशेष समुदाय का है। घटना के बाद मृतक के परिजनों व जैन समुदाय के लोगों ने मनासा थाने पर एकत्रित होकर आरोपी की गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मनासा टीआई के एल दांगी ने बताया कि वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है। घटना के संबंध में नीमच कलक्टर ने भी जांच की बात कही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पर 302 आईपीसी के धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूरी मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन भी किया गया है।

बुजुर्ग को पीटने वाला भाजपा नेता दिनेश कुशवाहा है। वीडियो में वह भंवरलाल से आधारकार्ड दिखाने का कहकर बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहा है। नाम-पता पूछने के बहाने लगातार चांटे मारे। पुलिस ने मनासा के दिनेश कुशवाहा पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

दिनेश भाजपा युवा मोर्चा और नगर इकाई में पदाधिकारी रहा है। उसकी पत्नी मनासा नगर परिषद में वार्ड नंबर 3 से भाजपा की पार्षद रही है। जैन समाज और परिजन की शिकायत पर आरोपी दिनेश कुशवाहा पर धारा 302 और 304 के अंतर्गत केस किया गया।

सिरसा (रतलाम) की सरपंच पिस्ताबाई के तीन पुत्र है- भंवरलाल, अशोक और राजेश चत्तर। अशोक चत्तर मंडी में तुलावटी एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, जबकि राजेश समाजसेवा में सक्रिय होकर सरपंच प्रतिनिधि हैं। सबसे बड़े बेटे भंवरलाल दिमागी रूप से अस्वस्थ थे। इसी वजह से उनकी शादी नहीं हुई थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds