January 23, 2025

सनातन सोशल ग्रुप ने राष्ट्र धर्म विजय पद-यात्रा का किया स्वागत

thumbnail

बापजी श्री को रतलाम आने हेतु किया निवेदन

रतलाम,02 जनवरी (इ खबरटुडे)। श्री नित्यानंद आश्रम के संत श्री 1008 श्री नर्मदानंद जी बापजी द्वारा की जा रही द्वादश ज्योतिर्लिंग की यात्रा बड़नगर पहुंचने पर सनातन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा के नेतृत्व में ग्रुप के प्रतिनिधि मंडल ने वहां पहुंचकर बाप जी श्री का शाल श्रीफल से भावभीना स्वागत किया एवं पदयात्रा के पूर्ण होने के पश्चात रतलाम पधारने का निवेदन किया ।

उल्लेखनीय हैं कि संत श्री नर्मदानंद जी बापजी द्वारा दिनांक 23 सितंबर 2019 को रतलाम में शिवराज सिंह चौहान के आतिथ्य एवं निर्वाण पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री विशोकानंद जी भारतीय की अध्यक्षता में बारह ही ज्योतिर्लिंग यात्रा का भव्य आयोजन के साथ शुभारंभ किया गया था ।

बापजी श्री नर्मदानंद जी द्वारा की जा रही 12000 किलोमीटर की द्वादश ज्योतिर्लिंग की पदयात्रा 10 ज्योतिर्लिंग पूर्ण करते हुए अगले ज्योतिर्लिंग उज्जैन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का दिनांक 4 जनवरी 2021 को गंगोत्री से लाए जल से अभिषेक करते हुए दिनांक 27 जनवरी 2021 को ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग पर पूर्ण होगी ।

सनातन सोशल ग्रुप के प्रतिनिधि मंडल ने बापजी श्री नर्मदानंद जी से चर्चा कर यात्रा पूर्ण होने पश्चात रतलाम आगमन हेतु एक स्वर में सविनय निवेदन किया, जिसे संतश्री ने सहर्ष स्वीकार करते हुए दिनांक 5 फरवरी 2021 को रतलाम आने की स्वीकृति प्रदान की ।

अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रतिनिधिमंडल में सर्व श्री शैलेंद्र डागा, बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, प्रभु राठौड़, प्रदीप उपाध्याय, सोनू यादव, पवन सोमानी, कैलाश झालानी, जनक नागल, अनिल पुरोहित, प्रहलाद पटेल, बसंत पंड्या, प्रवीण सोनी, तुषार कोठारी, राजेश माहेश्वरी, बद्री लाल परिहार, हितेश कामरेड, सुभाष सोनी, श्री नित्यानंद आश्रम ट्रस्ट के सर्व श्री रतन लाल व्यास, मनोहर पंड्या, रामचंद्र धाकड़, पूनम चंद पटेल, कन्हैयालाल तिवारी, भक्त मंडल के सर्व श्री नरेंद्र जोशी गुल्लू, शैलेंद्र गौर, गोकुल जोशी, वीरेंद्र सिंह राठौड़, समरथ पाटीदार, अशोक चौहान जी.एस. चंद्रावत, कालूराम शर्मा, देवेंद्र पवार, राजेश सक्सेना सहित कई सदस्य उपस्थित रहे ।

You may have missed