January 27, 2025

घर से बिना बताए निकली खोजनखेड़ा गांव की 10 वर्षीय बालिका को नामली पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द

0521_girl-doing-math-istock_t

रतलाम,17 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जिले के खोजनखेड़ा गांव में रहने वाली एक दस वर्षीय बालिका घर से बिना बताये निकली और घूमते घूमते नामली पहुंच गई। नामली पुलिस ने उस बालिका के परिजनों का पता लगाकर उसे परिजनों के पास पहुंचाया।

नामली पुलिस सूत्रों के अनुसार नामली पुलिस को सूचना मिली थी कि 9–10 वर्षीय बालिका अकेली नामली पलदुना चौराहे पर बैठी है। थाना नामली से उप निरीक्षक सचिन डावर तथा महिला प्रधान आरक्षक लीना राव व आरक्षक मनोज मुजाल्दे तीनों डायल 100 से पलदुना फांटे पहुंचे तथा उक्त बालिका को साथ में लेकर थाने पर आए।

बालिका की काउंसलिंग कर घर एवं परिजनों के बारे में पता करने पर पता चला कि बालिका निवासी खोजनखेड़ा थाना बड़ावदा की अपने घर से बिना बताए निकल गई थी जो घूमते घूमते नामली पलदुना चौराहे तक आ गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर परिजनों को थाने पर बुलाया गया जो बालिका के माता पिता मुम्बई होने से बालिका का मामा अर्जुन निवासी मोरदा उपस्थित हुआ तथा बालिका को सुरक्षित उसके परिजन मामा को सुपुर्द किया गया।

You may have missed