New initiative/प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश आवास का नामकरण बेटियों के नाम पर
रतलाम,18 मार्च (इ खबरटुडे)। जिला प्रशासन रतलाम के जनपद पंचायत रतलाम ग्राम पंचायत बिरमावल के मजरा ईमलीपाडा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में नवनिर्मित आवासों में गुरूवार को गृह प्रवेशम कार्यक्रम आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में कलेक्टर गोपालचंद्र डाड एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मीनाक्षीसिंह के मार्गदर्शन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की महत्वपूर्ण योजना का अभिसरण महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण योजना बेटी बचाओ बेटी पढाओ से कर इस विषय में जागरूकता फैलाने और सकारात्मक सोच का बढावा देने का प्रयास किया गया।
कलेक्टर श्री डाड एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती सिंह द्वारा योजनांतर्गत जागरूकता फैलाने हेतु अभिनव पहल की जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुश्री कृतिका भीमावद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने आवास का नामांकरण परिवार की बालिका के नाम पर करें जिसमें संबंधित पंचायत बिरमावल के मजरा ईमलीपाडा द्वारा सभी नवनिर्मित आवासों में गृह प्रवेशम कार्यक्रम के साथ ही आवास का नामांकरण परिवार की बालिका के नाम पर करते हुए यथा शानु सदन, कृष्णा सदन, रेखा सदन आदि। हितग्राहियों द्वारा बडे स्तर पर इस प्रयोजन का समर्थन कर आवासों का नामांकरण घर की बेटी के नाम पर किया और साथ ही योजना के लोगो की छपाई आवासों पर किया गया।