January 23, 2025

Ratlam District Rifle Association/रतलाम शहर को मिले दो (ए) सर्टिफाइड शूटिंग कोच

RTN1

रतलाम,27मई(इ खबर टुडे)। भारत की पहली शूटिंग कोचेस ट्रेनिंग सर्टिफाइड कोर्स । मध्य प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन ग्वालियर द्वारा इंदौर के एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में भारत की सर्वप्रथम शूटिंग कोचेस ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित की गई ।

रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन से उमंग पोरवाल व मोहित राज सिंह सांखला ने ए ग्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त किया,जो इंडिया टीम कोच दीपक दुबे व एशियन गोल्ड मेडलिस्ट ओम प्रकाश चौधरी द्वारा प्रदान किया ।

मध्य प्रदेश के सचिव राकेश गुप्ता, नेशनल राइफल एसोसिएशन से डीके शुक्ला व आईएसएसएफ बी ज्यूरी सुश्री प्रियांशी गुप्ता मौजूद थी ।रतलाम के साथ-साथ मध्य प्रदेश के कुल 22 प्रशिक्षकों ने भाग लिया था। यह प्रशिक्षण 20 मई से 25 मई तक आयोजित किया गया।

You may have missed