किसी अँधेरे जीवन को रोशन कर गई श्रीमती सोलंकी, पत्रकार जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने माताजी का करवाया नेत्रदान
रतलाम,07 जून (इ खबर टुडे)। पत्रकार जीतेन्द्र सिंह सोलंकी की माताजी श्रीमती मानकुंवर सोलंकी का कल शाम निधन होने के बाद उनका नेत्रदान कर सराहनीय काम किया। नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत ने बताया कि 06 मई गुरुवार को रात्रि में पत्रकार जितेन्द्र सिंह सोलंकी की पूज्य माताजी स्व.श्रीमती मानकुँवर बाई पति स्व.श्री जुझारसिंह सोलंकी का स्वर्गवास होने पर नेत्रम संस्था के मीनु माथुर, प्रेस क्लब के मुकेश गोस्वामी, तुषार कोठारी द्वारा पुत्र जितेन्द्र सिंह सोलंकी व परिजन को पूज्य माताजी के नेत्रदान हेतु प्रेरीत किया।
परिजनों की सहमती मिलने के पश्चात संस्था के भगवान ढलवानी द्वारा गीता भवन न्यास बडनगर के ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉ जी एल ददरवाल को सूचित किया। सूचना प्राप्त होते ही वे अपनी टीम के उमाशंकर मेहता, रितेश परमार के साथ तत्काल बडनगर से रतलाम पहुच कर कार्निया लेने की प्रक्रिया पुर्ण कर नेत्रंम संस्था रतलाम के सहयोग से रात्रि में 1 बजे सफल नेत्रदान करवाया। नेत्रदान के दौरान हेमन्त मुणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, शलभ अग्रवाल, गौपाल राठोर पतरा वाला,उपिस्थत थे। नेत्रम संस्था रतलाम ने कृतज्ञता प्रकट करते हुए सोलंकी परिवार रतलाम को धन्यवाद व्यक्त किया।
श्रीमती सोलंकी जीवन काल में शिक्षिका पद से सेवानिवृत होने के पश्चात कई सामाजिक कार्यो में रूचि रखती थी। अनेक सामाजिक काम में श्रीमती सोलंकी का योगदान रहा। स्वर्गवास होने पर नेत्रदान कर सराहनीय कार्य किया।