MP : प्रमुख कार्यकर्ताओं से भाजपा ने मांगे बंद लिफाफे में तीन दावेदारों के नाम
भोपाल,16 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। चुनाव सिर पर आने के बाद टिकट के दावेदारों को लेकर भारतीय जनता पार्टी अब प्रमुख कार्यकर्ताओं का मन टटोल रही है। पार्टी ने पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं से टिकट के दावेदारों का सुझाव एकत्र के करने के लिए जिला स्तर पर रायशुमारी शुरू कराई है। 18 अक्टूबर तक प्रदेश की सारी विधानसभा सीटों से दावेदारों का फीडबैक मंगाया गया है।
विधानसभावार इसमें प्रदेश के दो नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यकर्ताओं को तीन लिफाफे दिए जाएंगे, जिसमें से एक में उन्हें अपनी विधानसभा के तीन दावेदारों के नाम वरीयता क्रम में लिखना है। इसमें खुद का नाम सहित पूरा पता भी भरना होगा। कार्यकर्ताओं के लिए बंदिश होगी कि वे खुद का नाम दावेदार के रूप में नहीं लिख पाएंगे।
कार्यकर्ताओं का गुस्सा निकालने की कवायद
पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा टिकट बांटने से पहले कार्यकर्ताओं का गुस्सा बाहर निकालना चाहती है। इसके लिए नए सिरे से सभी विधानसभा क्षेत्रों में रायशुमारी की जा रही है। इसमें विधानसभा क्षेत्रवार प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिला स्तर पर बुलाया जा रहा है। जाहिर है आखिरी दौर में कार्यकर्ताओं का पक्ष जानने पहुंचे नेताओं को उनके गुस्से का भी सामना करना पड़ सकता है।
पार्टी की रणनीति है कि किसी भी तरह कार्यकर्ताओं को गुस्सा बाहर आ जाए, ताकि वे आगे मन लगाकर चुनाव का काम कर सकें । कार्यकर्ताओं को तीन लिफाफे दिए जाएंगे, एक में उन्हें अपनी विधानसभा के टिकट के तीन दावेदारों का नाम वरीयता क्रम में लिखना है। दो खाली होंगे, तीसरे में एक प्रपत्र होगा। प्रपत्र वाले लिफाफे में अपना नाम, पदनाम और विधानसभा क्षेत्र का ब्योरा लिखना है।
इसके बाद तीन दावेदारों के नाम प्रपत्र में भरकर उसे दूसरे खाली लिफाफे में भर देना है। जिस पर विधानसभा क्षेत्र का नाम लिखना होगा। बाद में उसे सीलबंद कर प्रभारी नेता को सौंप देना है। यह लिफाफा पार्टी मुख्यालय में खोला जाएगा, जिसके आधार पर दावेदारों की एक सूची अलग से तैयार की जाएगी। इस सूची को सर्वे की सूची से मिलान कर टिकट फाइनल किए जाएंगे।