November 23, 2024

MP Election result : मध्यप्रदेश मेंं फिर शिवराज,कांग्रेस हुई अनाथ,28 में से 19 के नतीजे घोषित,नौ पर मतगणना जारी

भोपाल,11 नवंबर(इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश की कुल अट्ठाईस सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना समाचार लिखे जाने तक जारी थी। अट्ठाईस में से 19 सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके है,जिनमें 14 पर भाजपा जीती है,जबकि कांग्रेस के खाते में 5 सीटें आई है। नौ सीटों पर मतगणना जारी है। इन सीटों में से 06 पर भाजपा प्रत्याशी निर्णाय बढत ले चुके हैैं जबकि तीन पर कांग्रेस आगे है।
निर्वाचन आयोग द्वारा अब तक कुल 19 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैैं जबकि नौ सीटों पर मतगणना जारी है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार अम्बाह,मेहगांव,ग्वालियर,करैरा,सांवेर और जौरा में भाजपा के प्रत्याशी निर्णाय बढत ले चुके है,जबकि दिमनी,ग्वालियर पूर्व और डबरा में कांग्रेस प्रत्याशी बढत बनाए हुए है। इन सभी नौ सीटों में से केवल डबरा और ग्वालियर पूर्व सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों की बढत चार अंकों में है,जबकि शेष सभी सीटों की बढत पांच अंकों की यानी दस हजार मतों से अधिक है। ग्वालियर पूर्व में कांग्रेस प्रत्याशी डा.सतीश सिकरवार भाजपा प्रत्याशी से 1062 मतों की बढत पर है,जबकि शिवराज सरकार की मंत्री इमरती देवी डबरा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे से 4105 मतों से पीछे चल रही है।

You may have missed