January 23, 2025

Results: एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं के नतीजे जारी; आठवी में 87.71, पांचवी में 90.97% पास

13_12_2020-school_exams1

भोपाल,23अप्रैल(इ खबर टुडे)। राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश ने आज कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार नीचे बताए तरीकों से 12.30 बजे से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx

इस साल पूरे मध्य प्रदेश में लगभग 24 लाख छात्र कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। कक्षा आठवी का परीक्षा परिणाम 87.71% रहा जबकि कक्षा पांच का परीक्षा परिणाम 90.97% रहा।

ग्रामीण स्कूलों का रिजल्ट बेहतर
ग्रामीण और शहरी स्कूलों की तुलना करें तो पांचवीं और आठवीं में ग्रामीण स्कूलों का प्रदर्शन शहरी स्कूलों से बेहतर रहा। कक्षा पांचवीं में ग्रामीण स्कूलों में पास प्रतिशत 92.60% रहा, जबकि शहरी स्कूलों में 86.19% बच्चे पास हुए। इसी तरह आठवीं कक्षा में ग्रामीण स्कूलों के 88.35 प्रतिशत बच्चे पास हो गए। वहीं, कक्षा आठवीं में शहरी स्कूलों में 86.04 प्रतिशत बच्चे ही पास हुए।

कोई छात्र नहीं हो सकता फेल

एमपी बोर्ड कक्षा 5 और क्लास 8 के बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए छात्रों को कुल अंको में से कम से कम 33% मार्क्स स्कोर करना जरूरी है। इसके अलावा, हर सब्जेक्ट में भी 33% स्कोर करना जरूरी है। हालांकि, RTE गाइडलाइन के मुताबिक किसी बच्चे को कक्षा 1 से 8 के बीच फेल नहीं किया जा सकता। वहीं, हर स्टूडेंट को अपने मार्क्स इम्प्रूव करने के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम में बैठने का मौका भी दिया जाता है।

You may have missed