January 24, 2025

MP Board Result : एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, 55.28 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण,10 वीं का रिजल्ट 63.29 प्रतिशत

board result

भोपाल,25 मई (इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 12वीं की परीक्षा में छतरपुर के विकास द्विवेदी ने प्रदेशभर में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया है। छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा और शाजापुर के रितिक पटेल दूसरे स्थान पर रहे। नर्मदापुरम के नारायण शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। छिंदवाड़ा की मौली ने कला संकाय वर्ग में प्रदेश में पहले स्थान पाया है। इस वर्ष कुल 3622 परीक्षा केन्द्र पर 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थी। हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 727044 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 115567 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 137 नकल प्रकरण बने, जो विगत वर्षों में न्यूनतम है। घोषित परिणामो के मुताबिक कक्षा बारहवीं में कुल 55.28 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए वही कक्षा दसवीं के उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 63.29 रहा।

बायोलाजी के टापर्स

12वीं बायोलाजी में छतरपुर के विकास द्विवेदी पहले नंबर पर रहे, वहीं शाजापुर के रितिक पटेल दूसरे और सतना की निकिता अग्रवाल तीसरे नंबर पर रहीं।

कृषि समूह के टापर्स

12वीं कृषि समूह में नर्मदापुरम के अनुज कुमार ठाकुर पहले नंबर पर रहे, वहीं मुरैना की श्रद्धा दूसरे और सतना के सत्यम साहू तीसरे स्थान पर रहे।

ललित कला और गृह विज्ञान के टापर्स
12वीं में ललित कला और गृह विज्ञान संकाय में देवास की कंचन पहले स्थान पाया। खरगोन की योगिता पाटीदार दूसरे और छतरपुर की साधना राजपूत ने तीसरा स्थान पाया।

कामर्स
12वीं कामर्स में उज्जैन जिले के खाचरोद की प्रिंसी खेमासारा, भोपाल के यशवर्धन सिंह मरावी, अनामिका ओझा, खंडवा की रानी जैन और मंडला की दिव्यांशी जैन टापर रहे हैं। इनके बाद रीवा की शानवी सिंह राठौड़ दूसरा स्थान पाया। तीसरे स्थान पर इंदौर के आकाश पांडेय, रायसेन की अविष्का सोनी और भिंड की आयुषी जैन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मैथ्स साइंस
12वीं मैथ्स साइंस में नर्मदापुरम के नारायण शर्मा ने पहला स्थान पाया। श्योपुर के गौरव मौर्य और अशोकनगर के रितिन लोधी ने दूसरा स्थान पाया। नरसिंहपुर की प्राची पटेल तीसरे स्थान पर रहीं।

कला संकाय
12वीं कला संकाय में पहले स्थान पर छिंदवाड़ा की मौली नेमा रहीं। भोपाल की सोनाक्षी परमार और समिका वर्मा दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे नंबर स्थान नरसिंहपुर की आर्या जिरया ने पाया।

2022 में 72.72 प्रतिशत विद्यार्थी हुए थे पास

पिछले वर्ष 2022 में एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 72.72 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। इनमें छात्राओं का प्रतिशत 75.65 ज्यादा था। वहीं 69.94 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। 2022 में 12वीं की परीक्षा में सागर की इशिता दुबे ने कला संकाय से टापर रही थीं। विज्ञान-गणित संकाय में श्योपुर की प्रगति मित्तल, बायोलाली में शाजापुर की दिव्यता पटेल और कामर्स में मुरैना की खुशबू शिवहरे ने टाप किया था।

You may have missed