January 24, 2025

MP: बसपा ने पहली सूची जारी की, 22 प्रत्याशी घोषित,अकेले चुनाव लड़ने के संकेत

mayavati

भोपाल,20सितम्बर(ई खबर टुडे)।कांग्रेस के गठबंधन की चर्चाओं के बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आगामी विधानसभा चुनावोंं के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। पहली सूची में 22 नाम शामिल किए गए हैं। बसपा द्वारा सूची जारी करने के बाद कांग्रेस के बसपा के संभावित गठबंधन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

बसपा के प्रदेश प्रभारी राम अचल राजभर ने पार्टी की पहली सूची जारी करते हुए स्पष्ट किया कि मौजूदा 4 विधायकों में से 3 को दोबारा मौका दिया गया है। इनमें मौजूदा विधायक शीला त्यागी, ऊषा चौधरी और सत्य प्रकाश शंखवार शामिल हैं। बसपा ने मुरैना के दिमनी विधानसभा से अपनी पार्टी के विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया का नाम सूची में शामिल नहीं किया है। बसपा ने जो सूची जारी की है उसमें मुरैना, रीवा, दमोह, सतना सहित अपने प्रभाव वाले अन्य इलाके शामिल हैं।

प्रदेश प्रभारी ने मप्र में गठबंधन की संभावना से फिलहाल इंकार किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी क्योंकि अभी तक किसी भी पार्टी से गठबंधन को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। बसपा द्वारा जारी सूची इस प्रकार है —

You may have missed