January 23, 2025

Worker Exploitation कटारिया इंडस्ट्रीज में श्रमिकों के जबरदस्त शोषण के खिलाफ एक सप्ताह से आंदोलन जारी

katariya narebaji

रतलाम, 30 जून (इ खबर टुडे ) । कटारिया वायर्स प्राइवेट लिमिटेड, रतलाम वायर्स प्राइवेट लिमिटेड डीपी इंडस्ट्रीज के श्रमिकों को प्रबंधन द्वारा समझौते का पालन नहीं कर वर्ष 2020 की वेतन वृद्धि व 2019-20 के बोनस तथा ड्रेस सहित अन्य आर्थिक लाभ का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कोविड महामारी से श्रमिकों की हुई मृत्यु के उपरांत भी उन्हें कोई आर्थिक सहायता प्रबंधन द्वारा प्रदान नहीं की गई है। कारखाना अधिनियम के तहत वेतन भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। उक्त अधिकारों से वंचित शोषण के खिलाफ कारखाना श्रमिको द्वारा चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा के साथ पिछले सप्ताह से विरोध स्वरूप कार्य के दौरान काली पट्टी बांधकर व श्रमिकों के अधिकारों के समर्थन में पाली की शुरुआत व अंत में नारे लगाकर समुचित कार्य- उत्पादन किया जा रहा है।

उक्त बयान जारी करते हुए रतलाम इंजीनियर कामगार संघ,रतलाम के मनोज पाण्डेय, संतोष तिवारी, नंदकिशोर मीणा ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रबंधन की हठधर्मिता और कोविड का सहारा लेकर श्रमिकों को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। जबकि कोविड काल में वित्तीय वर्ष 2019-20 में कारखाने में कार्य उत्पादन मात्र लगभग 12 दिन तथा वर्ष 2020 -21 में मात्र एक माह ही प्रभावित रहा है । इसके अलावा पूरे वर्ष श्रमिकों ने पूर्ण क्षमता के साथ कार्य उत्पादन किया है ।फिर भी प्रबंधन द्वारा समझौते के अनुसार आर्थिक भुगतान व सुविधाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण श्रमिकों में लंबे समय से रोष व्याप्त है । जिसकी जानकारी से जिला श्रम पदाधिकारी तथा जिला प्रशासन को पूर्व में ही अवगत कराया जा चुका है ।
रतलाम इंजीनियरिंग कामगार संघ श्रम पदाधिकारी व जिला प्रशासन से मांग करता है कि श्रमिकों को न्याय दिलवाया जाए, नहीं तो श्रमिकों द्वारा निरन्तर चरणबद्ध तीव्र आंदोलन- प्रदर्शन के लिए विवश होना पड़ेगा।

You may have missed