May 10, 2024

जिले में शासन द्वारा साढ़े चार हजार से अधिक विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल प्रदान की गई, लगभग चार हजार विद्यार्थी ले रहे हैं व्यावसायिक शिक्षा

रतलाम,15 सितंबर(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में राज्य शासन की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को चालू सत्र में साढे चार हजार से अधिक साइकिलें प्रदान की गई है जिससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई हेतु उत्साहित हुए हैं। घर से स्कूल तक आना-जाना आसान हुआ है।

जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा ने बताया कि जिले के स्कूलों में 4691 विद्यार्थियों को साइकिल शासन की योजना के तहत उपलब्ध कराई गई है। जिले के विकासखंड रतलाम में 1228 विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की गई है। इसी तरह सैलाना के 611, बाजना के 544, जावरा के 727, पिपलोदा के 529 तथा आलोट विकासखंड के 1052 विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की गई है।

लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा सीधे ही पात्र विद्यार्थियों के बैंक खातों में साइकिल खरीदने के लिए 4500 रुपए प्रति साइकिल के मान से राशि जमा कराई गई है। जिन विद्यार्थियों के बैंक खाते गलत होने से राशि जमा नहीं हो पाई है उनके त्रुटिपूर्ण बैंक खातो को पोर्टल पर अपडेट कर दिया गया है। राशि अगले चरण में शासन स्तर से बैंक खाते में जमा हो जाएगी।

चार हजार विद्यार्थी ले रहे हैं व्यावसायिक शिक्षा
राज्य शासन की योजना के अंतर्गत रतलाम जिले के शासकीय स्कूलों में लगभग चार हजार विद्यार्थी व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं जो उनके करियर को ऊंची उड़ान देगी। विद्यार्थियों को हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, आईटी, ब्यूटी एंड वैलनेस, बैंकिंग फाइनेंस, सिक्योरिटी, फिजिकल, एजुकेशन आईटी इत्यादि ट्रेडस में व्यावसायिक शिक्षा दी जा रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा देने के लिए कंपनी के माध्यम से आउटसोर्सिंग करके शिक्षकों की व्यवस्था शासन द्वारा की गई है ताकि उचित ढंग से संबंधित ट्रेड्स में विद्यार्थी प्रशिक्षित हो सके जो आगे चलकर उसके लाइफ करियर में मददगार साबित होगी। इसका फायदा उठाकर अब प्रशिक्षित विद्यार्थी कार्य करते हुए उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं।

जिले में 29 स्कूलों में 44 व्यावसायिक ट्रेड्स में शिक्षा दी जा रही है। जिले के 1315 विद्यार्थी आईटी की शिक्षा ले रहे हैं, 1226 विद्यार्थी ब्यूटी एंड वैलनेस में अध्यनरत हैं। इसी प्रकार हेल्थ केयर में 456 विद्यार्थी, एग्रीकल्चर में 798, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज में 6, अपर लेस मेड यूपीएस एंड होम फर्निशिंग में 71, सिक्योरिटी में 45 तथा फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स कोर्स में 18 विद्यार्थी अध्ययनरत है।

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जिले के जिन स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा दी जा रही है उन स्कूलों के बाहर सहज दृश्य स्थान पर बोर्ड लगाए जाएं जिन पर स्कूल में दी जाने वाली व्यावसायिक शिक्षा की जानकारी हो ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी प्रवेश ले सकें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds