रतलाम / जिले में डेढ़ लाख से अधिक किसानों को मिल रहा है शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण लाभ
रतलाम 04 सितंबर(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य शासन ने किसानों को साहूकारों, सूदखोरों के चंगुल से मुक्त करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। किसानों को तत्कालीन समय में मिलने वाले ब्याज को धीरे-धीरे कम करके महत्वपूर्ण कार्य किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ब्याज को 18 प्रतिशत से कम करके 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराना प्रारंभ कर दिया रतलाम जिले में 1 लाख 65 हजार किसान 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण लाभ प्राप्त कर रहे हैं चालू वर्ष में जिले के किसानों को 394.40 करोड़ रूपए ऋण राशि का लाभ प्रदान किया गया।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि किसानो की आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराना जिले के किसानों के लिए अभूतपूर्व कदम रहा। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ, उन्हें ब्याज भरने की चिंता से भी मुक्ति मिली। मुख्यमंत्री श्री चौहान की योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने, लागत को कम करने के साथ खेती को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में जिले में बहुत कारगर साबित हुई है। जिले का किसान इस साल अल्पकालिक फसल ऋण योजना से लाभान्वित होकर आसानी से खेती में लगने वाले खाद, बीज, आदि पूर्ति कर पा रहा है।
फसल आने पर किसान लिए गए ऋण को वापस करके फिर लेने के लिए पात्र हो जाता है। ऋण की अधिकतम सीमा 3 लाख है। यह ऋण जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इस सुविधा ने किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने में मदद की है। इसके बाद वह अपनी आवश्यकता और सुविधा के अनुसार समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए स्वतंत्र है क्योंकि उसे ना तो जल्द ही कर्ज चुकाना है नहीं ब्याज की चिंता है।