May 13, 2024

Weather Department : मानसून फिर एक्टिव, 24 जिलों में भारी बारिश-बिजली गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज-येलो अलर्ट

भोपाल,13सितंबर(इ खबर टुडे)। बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम के कारण मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है और अगले तीन दिनों तक झमाझम बारिश के आसार है। एमपी मौसम विभाग ने आज सोमवार 12 सितंबर 2022 को 24 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही 8 संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा 8 संभागों में बिजली गिरने और चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

एमपी मौसम विभाग ने आज सोमवार 12 सितंबर को सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट और सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, नरसिंहपुर, छतरपुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, उज्जैन और देवास में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुर, रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है।

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, आज बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर एरिया के कारण 12 से लेकर 14 तक प्रदेश भर में अच्छी बारिश के आसार है।इसके प्रभाव से सीहोर, धार, इंदौर, खंडवा, देवास, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया सीधी और बैतूल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वही भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, मालवा-निमाड़, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल से लेकर ग्वालियर चंबल में 3 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

वर्तमान में अवदाब का क्षेत्र ओडिशा में भवानीपटना के पास बना हुआ है। यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके अतिरिक्त काेंकण एवं उससे लगे गाेवा पर भी हवा के ऊपर भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इन दाे मौसम प्रणालियाें के असर से पूरे मध्य प्रदेश में सोमवार से गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला शरू होने के आसार है।वही मानसून द्रोणिका वर्तमान में गुजरात के नलिया, अहमदाबाद, ब्रह्मापुरी, जगदलपुरसे हाेकर अवदाब के क्षेत्र तक बना हुआ है, इसके कारण बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी मिलने से मानसून एक बार फिर सक्रिय हाे गया है।

पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड
बीते 24 घंटे में सिवनी में 89.4, खरगोन में 78, खंडवा में 74.4, पंचमढ़ी में 33, छिंदवाड़ा में 26.4, बैतूल में 24.4, धार में 8.3, मंडला में 7.5, ग्वालियर में 5.6, इंदौर में 5, उज्जैन में 4, मलांजखंड में 2.8, उमरिया व सीधी में 2.2, नर्मदापुरम में 2.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds