November 23, 2024

PM Kisan Samman Nidhi Yojan/पीएम मोदी सोमवार को 9.75 करोड़ किसानों के खातों में जमा करेंगे 2000 रुपए की किस्त

नई दिल्ली,08 अगस्त(इ खबरटुडे) । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 2000 रुपए की अगली किस्त 9 अगस्त को जमा होगी। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9.75 करोड़ किसान परिवारों को यह सौगात देंगे। इस मौके पर पीएम मोदी किसानों को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी सोमवार को 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की योजना है। इसकी राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। योजना के तहत विभिन्न श्रेणियां बनाई गई हैं।

किसान अपना स्टेटस पीएम किसान ऑनलाइन पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर या मोबाइल एप के जरिए चेक कर सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 14 मई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 8वीं किस्त जारी की थी।

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी सोमवार को 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर करेंगे। PM Kisan योजना के तहत, किसान परिवारों को 6000 रुपए प्रति वर्ष दिए जाते हैं। यह राशि 2000 रुपए की तीन समान किस्तों में सीधे बैंक अकाउंट में जमा की जाती है।

आमतौर पर पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच ट्रांसफर की जाती है। PM Kisan योजना के जरिए अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि किसान परिवारों को भेजी जा चुकी है।

www.pmkisan.gov.inपर लाभार्थी किसानों की लिस्ट समय-समय पर अपडेट की जाती है। यहां नए नाम जोड़े जाते हैं और जो गैरजरूरी नामों को हटाया जाता है। किसान परिवार www.pmkisan.gov.in पर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। हालांकि कई किसानों की किस्त कुछ त्रुटियों के कारण अटक जाती है जैसे कि आधार संख्या या बैंक खाते की डिटेल सही नहीं होने के कारण।

You may have missed