December 24, 2024

Corona Mock Drill : कोरोना से निपटने की तैयारियों पर देशभर में मॉकड्रिल; भोपाल के प्लांट में बंद मिली बिजली तो अजमेर में ऑक्सीजन प्लांट ही बंद मिला

mock drill

नईदिल्ली 27 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर मंगलवार को देशभर के कोविड हेल्थ सेंटर्स में मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान कई जगह कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां अधूरी मिलीं तो कई जगह तैयारियां ही नहीं की गईं। राजस्थान के अजमेर स्थित जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट बंद मिला, जिसे जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए। वहीं दूसरी तरफ, भोपाल के जिला अस्पताल में मॉकड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट में डेढ़ महीने से बिजली बंद होने की बात सामने आई है।

मध्य प्रदेश : ऑक्सीजन प्लांट में बंद बिजली की रिपेयरिंग की गई

भोपाल के जिला अस्पताल जेपी हॉस्पिटल में मॉकड्रिल के दौरान बड़ी चूक सामने आई। हॉस्पिटल कैंपस में लगे दो ऑक्सीजन प्लांट में से एक PSA प्लांट की बिजली सप्लाई केबल पीछे से कट गई। हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन वर्क के चलते केबिल कट गई और PSA प्लांट में मेजर फॉल्ट हो गया। डेढ़ महीने से प्लांट बंद था। जब सरकार ने मॉकड्रिल के निर्देश दिए, तब जाकर L&T कंपनी के इंजीनियर पहुंचे और प्लांट की रिपेयरिंग शुरू की।

उत्तर प्रदेश : डिप्टी सीएम ने अपनी जैकेट मरीज को पहनाई

लखनऊ में डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने मॉक ड्रिल के दौरान बलरामपुर अस्पताल में जाते ही हॉल नंबर-311 के सामने बनवारी नाम के मरीज को ठंड से कांपते देखा। डिप्टी सीएम ने अपनी सदरी उतार कर खुद उसे पहना दी। पास खड़े अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीपी गुप्ता को मरीज का सही से इलाज करने के निर्देश दिया।

राजस्थान: अजमेर में बंद मिला ऑक्सीजन प्लांट

अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में मॉकड्रिल के दौरान एक ऑक्सीजन प्लांट बंद मिला, जिसे जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए। जयपुर में मॉकड्रिल के दौरान आरयूएसएच में एक पेशेंट को व्हील चेयर पर लाया गया। मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। यहां पहुंचने से लेकर वॉर्ड में भर्ती करने और उसे ऑक्सीजन उपलब्ध कराने तक में कुल चार मिनट का टाइम लगा। पूरी खबर पढ़ें…

पंजाब: 5 जिलों में कोरोना के 6 नए केस:एक्टिव मरीजों की संख्या 37 पहुंची

पंजाब के कई जिलों में अभी भी कोविड टेस्टिंग औसत से भी कम की जा रही है। 25 दिसंबर को पंजाब के 5 जिलों में कोविड टेस्टिंग 50 से भी कम की गई। जबकि 5 जिलों में 6 नए कोविड पेशेंट मिले हैं।

गुजरात: सुरत में स्वास्थ्य केंद्रों पर तैयारियां शुरू

सूरत में एक अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर ने कहा कि जहां केंद्र ने देश भर में कोविड-19 दिशानिर्देश जारी किए हैं। वहीं, ऑक्सीजन टैंक की निगरानी के अलावा वेंटिलेटर के साथ बेड भी तैयारी शुरू कर दी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds