January 23, 2025

Organic farming/जैविक खेती को अपनाना चाहिए:हतनारा में 28.50 लाख रु से स्वीकृत तालाब निर्माण के भूमिपजन के अवसर पर विधायक डॉ. पांडेय ने कहा

farmers

रतलाम 04मई(इ खबर टुडे)। एक से अधिक फसलों को लेने व रासायनिक खाद का प्रयोग करने की लगातार प्रतिस्पर्धा से भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती जा रही है, जैविक खेती के प्रयोग को अपनाना चाहिए।

विगत वर्षों से लगातार किये जा रहे प्रयास में सफलता मिली है। जिले में कृषि सिंचाई योजना में जिले के जावरा व पिपलोदा की ही परियोजना स्वीकृत हुई जो क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय है।

उक्त विचार विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने पिपलोदा विकासखण्ड के ग्राम हतनारा में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई वाटरशेड योजना के तहत 28.50 लाख रु से स्वीकृत तालाब निर्माण के भूमिपजन के अवसर पर व्यक्त किये।

इस दौरान कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति, सुरेश धाकड़, राजेन्द्र सिंह गुडरखेड़ा, अमित पाठक, ठाकुर देवेंद्रसिंह पंवार मंचासीन थे।

डॉ. पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लगातार किसानों की चिंता कर रहे है। जैविक खेती पर जोर दे रहे है, ताकि खेती में सुधार आ सके।

डॉ. पांडेय ने लगातार जल संकट को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने स्वंय ने विगत वर्षों में क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न स्थानों के प्रस्ताव शासन व प्रशासन को भेजे थे, जिसके फलस्वरूप इन प्रस्तावों पर स्वीकृति मिलना शुरू हो गई है।

कलेक्टर पुरुषोत्तम ने कहा कि जल संकट वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता से स्टॉपडेम व तालाब को स्वीकृति दी जाएगी। आपने कार्यो को गुणवत्तापूर्ण किये जाने पर बल दिया।

कार्यक्रम को श्री धाकड़, श्री गुडरखेड़ा व श्री पाठक ने भी सम्बोधित किया। इसके पूर्व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री राजेश धनोतिया व जिला पंचायत वाटरशेड के परियोजना अधिकारी श्री महेंद्र सिंह ने परियोजना की जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि हतनारा में 28 लाख 50 हजार रु. की लागत से तालाब का निर्माण किया जाएगा। 3514 घनमीटर गहरे इस तालाब से 2342 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने कन्या पूजन किया। विधायक डॉ. पांडेय, कलेक्टर पुरुषोत्तम व अन्य अतिथियों का स्वागत जनपद पंचायत की सीईओ अल्फिया खान, नायब तहसीलदार चन्दन तिवारी, प्रकाश डाबी, ग्राम प्रधान श्री भागीरथ, प्रकाश पाटीदार, हेमन्त पाटीदार, जोरावरसिंह आदि ने किया। इस अवसर पर दिनेश पाटीदार,मनमोहन राणा,खेमराज पाटीदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

विधायक डॉ. पांडेय, कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम व अधिकारियों का दल ग्राम हतनारा में विधायक डॉ पांडेय की अनुशंसा पर सगस बाउजी के पास 9 लाख 77 हजार रु. एवं हनुमान घाट के पास 19 लाख 40 हजार रु की लागत से स्वीकृत स्टॉप डेम निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे। वहां कार्यो की गुणवत्ता और जल भराव की स्थिति भी जानी।

You may have missed