January 24, 2025

Rape Pregnant : तीन बार बलात्कार से गर्भवती हुई नाबालिग युवती,आपराधिक प्रकरण दर्ज,आरोपी गिरफ्तार

child rape

रतलाम,07 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। जिले के बिलपांक थाने के ग्र्राम रुण्डाखेडा में एक युवक द्वारा एक नाबालिग युुवती को घर में अकेला पाकर तीन बार बलात्कार किए जाने की घटना सामने आई है।

नाबालिग युवती के साथ हुए दुष्कर्म के चलते युवती गर्भवती भी हो गई। पीडीत नाबालिग युवती की रिपोर्ट पर बिरमावल पुलिस चौकी पर आरोपी के खिलाफ बलात्संग और पाक्सो एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं मेंा आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। पीडीता ने पुलिस को बताया कि चौबीस वर्षीय आरोपी ने उसे डरा धमका कर घर में अकेली होने पर कम से कम तीन बार बलात्कार किया। आरोपी ने पीडीता को यह धमकी भी दी कि यदि उसने बलात्कार की बात किसी को बताई,तो आरोपी उसे जान से मार देगा।

बिरमावल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

You may have missed