January 23, 2025

खेल संगठन सक्रियता के साथ खेल प्रतिभाओं को तराशे मंत्री श्री काश्यप; खेल अधिकारी को हाकी टर्फ निर्माण के लिए भूमि आवंटन आदेश सोपा

kashyap sport2

????????????????????????????????????

रतलाम 26 जुलाई (इ खबर टुडे)। जिले तथा शहर के खेल संगठन सक्रियता के साथ अपनी गतिविधियों को आगे बढ़ाएं खेल प्रतिभाओं को तराशे ताकि प्रतिभावान खिलाड़ी जिले का नाम रोशन कर सके यह बात प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित खेल संगठनों की बैठक में कही। इस अवसर पर मंत्री श्री काश्यप ने खेल अधिकारी सुश्री रुचि शर्मा को हाकी एस्ट्रो टर्फ निर्माण, एथलेटिक्स ट्रैक्स तथा मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कंपलेक्स निर्माण हेतु भूमि आवंटन आदेश सोपा। शुक्रवार को आयोजित बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय शहर के विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण अरुण पाठक आदि उपस्थित थे।

बैठक में मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम शहर में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने तथा खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रयास किया जा रहे हैं। शहर में हॉकी के लिए एस्ट्रो टर्फ का निर्माण, एथलेटिक्स टैक्स का निर्माण, मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण खिलाड़ियों के लिए सौगात है। संत कंवर राम नगर में कबड्डी, बास्केटबॉल, स्केटिंग जैसी खेल गतिविधि आयोजित हो रही है। उन्होंने कहा कि शहर के खेल संगठनों को सक्रियता के साथ अपनी गतिविधियां आयोजित करना होगी तभी शहर से अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जा सकेंगे। उन्होंने इस संदर्भ में चैतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष आयोजित किए जाने वाले खेल चेतना मेले का जिक्र किया जिसके माध्यम से शहर के खिलाड़ियों हेतु आगे उन्नति की राह प्रशस्त होती है।

????????????????????????????????????

खेल चेतना मेला शहर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित तथा बढ़ावा देने का काम कर रहा है। शासन के प्रयासों से अभी भी शहर में कई खेल प्रतिभाएं आ रही हैं परंतु उनकी संख्या संतोषजनक नहीं है। श्री कश्यप ने कहा कि यदि खेल संगठन किन्हीं खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय कोचिंग के लिए उचित पाते हैं तो उनसे संपर्क कर सकते हैं खिलाड़ियों के लिए उच्च स्तर पर कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी, रतलाम की खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए खेल संगठन जो भी उचित सुझाव देगें तो उन पर अमल किया जाएगा। श्री काश्यप ने कलेक्टर को निर्देशित किया कि जिले में प्रत्येक विकासखंड स्तर पर खेल क्लस्टर निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करेंं।

इस अवसर पर प्रदीप उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं इसका लाभ रतलाम जिले के खिलाड़ियों को भी मिल रहा है। चैतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए जाने वाला खेल चेतना मेला शहर की खेल प्रतिभाओं के लिए एक सौगात है जिसके माध्यम से शहर की खेल प्रतिभाएं स्पोर्ट्स करियर की दिशा में आगे बढ़ रही है। श्री उपाध्याय ने रतलाम शहर को हॉकी टर्फ, मल्टीपर्पज खेल परिसर आदि सौगात देने के लिए मंत्री श्री कश्यप का आभार भी व्यक्त किया।

पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने कहा कि मंत्री श्री काश्यप खेलों के विकास के लिए अत्यंत गंभीरता से काम कर रहे हैं उनके प्रयासों से रतलाम शहर में खेलों के लिए बड़ी अधोसंरचना विकसित हो रही है। बैठक में उपस्थित खेल संगठनों के पदाधिकारी डॉ गोपाल मजावादिया, अखिलेश गुप्ता, सतीश पुरोहित, अनुज शर्मा, उमंग सेठिया, कुलदीप त्रिवेदी, नरेंद्र पराडे ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र धूलिया ने किया आभार जिला खेल अधिकारी सुश्री रुचि शर्मा माना।

You may have missed