Corona in India: बेकाबू हो रहा है कोरोना, दिल्ली रेड अलर्ट की तरफ, हरियाणा के पांच जिलों में लगा मिनी लॉकडाउन
नई दिल्ली,02जनवरी(इ खबर टुडे)। देश में जानलेवा कोरोना वायरस के केसों की तेजी डरा रही है। दिल्ली और मुंबई में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं लोगों की लापरवाही में कोई कमी नहीं आ रही है। ऐसे में सवाल है कैसे थमेगा ओमिक्रोन, कैसे कम होगा कोरोना? दिल्ली और मुंबई से लगातार डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकारें और भी ज्यादा सख्त नजर आ रही हैं। इसी बीच हरियाणा सरकार ने कई पाबंदियां लगा दी हैं। महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की नई गाइडलाइन मुताबिक प्रदेश के पांच जिलों में सिनेमा हॉल, थियेटर, स्कूल, कॉलेज, जिम आदि को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है। ये पाबंदियां 12 जनवरी तक रहेंगी।
स्कूल-कॉलेज समेत ये जगह रहेंगी बंद
दरअसल हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम के मद्देनजर पांच जिलों में सिनेमा हॉल, थियेटर, स्कूल, कॉलेज, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क और जिम को बंद करने के आदेश दिए हैं। साथ ही दफ्तरों में 50 फीसदी हाजिरी के साथ काम होगा। इसके अलावा मॉल और बाजार शाम पांच बजे ही बंद कर दिए जाएंगे। ये पाबदियां 12 जनवरी तक लागू रहेंगी।