May 8, 2024

Loot Planning : लूट की योजना बना रहे बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,6 आरोपी सहित हथियार जब्त

तलाम,02जनवरी(इ खबर टुडे)। शहर के समीप बजंली- सेजावता बाईपास पर से गुजरने वाले लोगों को लूटने की योजना बना रहे आधा दर्जन बदमाशों को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है,जबकि तीन आरोपी मौका पाकर भाग निकले । गिरफ्तार किये गए बदमाशों के कब्जे से हथियार भी बरामद हुए है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर क्षेत्र में सघन गश्त की जा रही है। बीती रात गश्त के दौरान बंजली सेजावता रोड पर तालाब के पास कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में दिखे । जब पुलिस ने युवकों की तलाशी ली तो उनके पास लट्ठ, तलवारें, छुरा और देशी कट्टा देख पुलिस चौक गई। पुलिस ने जब युवकों से हथियारों के बारे में पूछा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए । पुलिस को देखकर मौके से तीन युवक भाग भी गए। जब पुलिस ने मौके से हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनकी योजना रोड से आने-जाने लोगों को हथियारों के दम पर धमका कर लूटने की थी। यदि लूट में कोई बाधा उत्पन्न करता तो उसके साथ मारपीट भी करते । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 399, 402 और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

6 गिरफ्तार, तीन की तलाश

पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए मौके से छह बदमाश को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन वहां से भाग गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार इस मामले में त्रिलोक नगर निवासी 20 वर्षीय चिराग, घटला कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय मोहित,18 वर्षीय पीरु, पलसोड़ी निवासी 30 वर्षीय लक्ष्मण, 21 वर्षीय सोनू, 22 वर्षीय दुर्गेश निवासी घटला को गिरफ्तार किया है। लक्ष्मणपुरा निवासी संजय, इंदिरा नगर निवासी लक्ष्य और नयागांव निवासी प्रदीप की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में भी पता लगा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds