December 25, 2024

Meri Suraksha Mera Mask: सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे बजेगा सायरन, ताकि याद रहे मास्क लगाकर रखना है

भोपाल,23मार्च (इ खबरटुडे)। कोरोना संकट के प्रति आमजन को संवेदनशील बनाने के लिए मंगलवार से एक सप्ताह तक पूरे प्रदेश में प्रतिदिन सुबह 11 और शाम सात बजे शहरी क्षेत्रों में दो मिनट के लिए सायरन बजाया जाएगा। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि लोगों को याद रहे कि उन्हें मास्क पहनना है और शारीरिक दूरी का पालन करना है। भवनों में स्थापित और पुलिस वाहनों पर ये सायरन बजाए जाएंगे। इसके बाद जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से शहरों में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के अंतर्गत गतिविधियों को संचालित करेंगे। कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह डॉ.राजेश राजौरा ने सभी कलेक्टरों को दिशानिर्देश जारी किए हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार रात भोपाल के 6 नंबर मार्केट में व्यवसायी बंधुओं को मास्क वितरित कर इस जीवन रक्षक कवच को पहनने की सलाह दी। सीएम ने कहा कि मास्क कोरोना वायरस के विरुद्ध जीवन रक्षक कवच है। यह कोरोना के संक्रमण की रोकथाम में सबसे प्रभावी हथियार है। उन्होंने कहा कि इस बार हमें बिना लाकडाउन लगाए कोरोना को हराना है। हम लाकडाउन लगाकर लोगों के काम धंधे व्यापार व्यवसाय को प्रभावित नहीं करना चाहते। यह तभी संभव है जब हर व्यक्ति कोरोना से बचाव के लिए जागरूक हो।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds