January 23, 2025

AYUSH Mission : आयुष विभाग द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

aayush

रतलाम,23 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। माननीय मंत्री महोदय आयुष विभाग एवं प्रमुख सचिव महोदय आयुष विभाग म.प्र. शासन के निर्देशन में एवं श्रीमान कलेक्टर महोदय नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी रतलाम के मार्गदर्शन में,राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत ” अंबे माता मंदिर परिषद नई नगरपालिका के पीछे ताल,( आलोट ) मे आयुष विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी मनीषा वास्कले द्वारा आयुर्वेद और होम्योपैथिक से होने वाली दवाइयों के उपयोग के बारे में बताया।

आयुर्वेद से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया एवं मरीजो को अपने घरों में औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित कर आयुष विभाग द्वारा लाये गए औषधीय पौधों आंवला, नीम, तुलसी, गिलोय, पत्थर चट्टा, आदि एवं आयुष रक्षा किट का वितरण मरीजो को किया गया और सुशासन दिवस के उपलक्ष में मैडम के द्वारा सुशासन दिवस की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुकेश परमार मनीष राठौड़ नवीन मेहता तथा अनुविभागीय अधिकारी मनीषा वास्कले सीएमओ कन्हैयालाल सूर्यवंशी अतिथि थे।

उक्त शिविर,डॉ अंकित विजयावत,डॉ कमलेश शेर , डॉ ललिता रावत, डॉक्टर पूजा राठौर , डॉ सुरेश भूरा, ने स्वास्थ्य परीक्षण किया।स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सर्दी खासी,वात रोग,स्त्री रोग,उदर रोग,श्वास रोग, अर्श रोग, मधुमेह, रक्ताल्पता, चर्म रोग आदिरोगों से पीड़ित रोगियों का परीक्षण कर निःशुल्क औषधियाँ दी गयी। और COVID से बचने के लिए आयुष कीट का वितरण किया गया। उक्त शिविर में लगभग 530मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरित की गई।

इस शिविर में आयुष विभाग की और, शिवराज सिंह तोमर, अनिल मेहता, सुभाष बरसेना,रेखा धवन,मंजू राठौड़,धापू मालवीय,बालचंद मीणा,शांतिलाल मकवाना, भेरूलाल हाडा,प्रहलाद धाकड़ ,अशोक शर्मा, कृष्ण पाल सिंह देवड़ा,राम सिंह परिहार,रविंद्र सिंह पंवार,राजू आदिवाल, महिला बाल विकास विभाग मोनिका शुक्ला और समस्त आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने आमजन से आयुष औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

You may have missed