mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

कोठारी परिवार द्वारा मेडिकल कॉलेज को दो लाख पचास हजार की दवा भेंट

रतलाम,08 मई ( इ खबर टुडे)। जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है मेडिकल कॉलेल में भर्ती मरीजों के उपचार में दवाओं की कोई कमी ना हो एवं कोविड मरीज़ों का उपचार सुचारू चलता रहे इस हेतु स्व.केशर बाई नेमीचंद कोठारी परिवार द्वारा शाश्कीय मेडिकल कॉलेल रतलाम को दो लाख पचास हज़ार रुपए की आवश्य दवाई मेथीप्रेडनी सोलन प्रिप्रसिलिन टेजोबेक्टम, सेफ्टरकसोन सुल्बक्टम , क्लीन्डामाईसीन , हाइड्रो कोर्टरिसोंन, मेरोपेनम, नेबुलाइजर, डेक्सओना इंजेक्शन , यूरिन पॉट, ऑक्सिमिटर इंजेक्शन एवं उपकरण कोठारी केमिस्ट ओर कोठारी मेडिकल एजेंसी द्वारा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता को पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी,महेन्द्र कोठारी, कमलेश कोठारी, पवन कोठारी, मनीष शर्मा जयेश राठौर, धीरज वर्मा, धर्मेंद्र, मुबारिक आदि द्वारा प्रदान की गई ।

Related Articles

Back to top button