May 11, 2024

महिला समन्वय के तत्वावधान में मातृ शक्ति समागम 6 अगस्त रविवार को,चंदा दीदी करेंगी संवाद

रतलाम,04 अगस्त (इ खबरटुडे)। देश के विभिन्न वैचारिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थानों व विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत बहनों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से देश भर में मातृ शक्ति समागम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में रतलाम का मातृ शक्ति समागम 6 अगस्त रविवार को आयोजित किया जाएगा।

मातृ शक्ति समागम की जानकारी देते हुए राष्ट्र सेविका समिति की श्रीमती वैदेही कोठारी ने बताया कि वर्तमान समय में जो सामाजिक और धार्मिक परिस्थितियां हमारे समाज को चारों ओर से घेरे हुए है,उनको पहचानना और मिल जुल कर उनका समाधान ढूंढना आज की आवश्यकता है। विषम परिस्थिति से घिरे हमारे देश को एक ऐसी दिशा प्रदान करना है,जिससे हमारा प्यारा देश और हमारा समाज अपने खोए हुए गौरव को पुन: प्राप्त कर सके। इसी उद्देश्य को लेकर देश भर में विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय बहनों को एक मंच पर लाकर मातृशक्ति समागम के आयोजन किए जा रहे है।

रतलाम का मातृ शक्ति समागम “संवर्धिनी- चिंतन भारतीय स्त्री का…” रविवार 6 अगस्त को बरवड स्थित रुद्र पैलेस में में प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। मातृ शक्ति समागम में राष्ट्र सेविका समिति की महिला समन्वय की अखिल भारतीय सह संयोजिका सुश्री भाग्यश्री साठ्ये (चंदा दीदी) उपस्थित बहनों से संवाद करेंगी। चंदा दीदी विगत 25 वर्षों से राष्ट्र सेविका समिति की प्रचारिका होकर कई पुस्तकों का लेखन कर चुकी है।

मातृ शक्ति समागम आयोजन समिति की सुश्री ममता भंडारी,सुमित्रा अवस्थी,सुनीता छाजेड और सोनाली जैन (जावरा) ने जिले भर की बहनों से आग्र्रह किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में मातृ शक्ति समागम में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाएं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds