January 23, 2025

Jammu-Kashmir: ऊधमपुर में खड़ी बस में जोरदार धमाका, अमित शाह के दौरे से पहले आठ घंटे में दूसरी घटना, दो घायल

download (22)

उधमपुर,29सितंबर(इ खबर टुडे)। जम्मू-कश्मीर के ऊधमपूर में आज सुबह 6 बजे पुराना बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में जोरदार धमाका हुआ। इससे ठीक आठ घंटे पहले भी उधमपुर में विस्फोट हुआ था। बुधवार देर रात लगभग 10:45 पर दोमाइल चौक के पास भी ऐसा ही एक धमाका हुआ था। हादसे में दो लोगों के घायल होने की खबर है।

एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने अनुसार ऊधमपुर के पुराने बस स्टैंड के पास सुबह 6 बजे ये धमाका हुआ। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई है। विस्फोट किस वजह से हुआ, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुट गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू दौरे पर जा रहे हैं। वे वहां 3 से 5 अक्टूबर के बीच वहां कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

इससे पहले बुधवार रात भी एक खड़ी बस में रहस्यमय विस्फोट होने से दो लोग जख्मी हो गए। सूत्रों ने बताया कि खाली बस अपनी नियमित सेवा के बाद दोमेल चौक पर एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी तभी रात करीब साढ़े 10 बजे उसमें विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि विस्फोट में दो लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। विस्फोट का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

You may have missed