Maruti Suzuki New Car: मारुति सुजुकी लेकर आ रही है सबसे अधिक माइलेज देने वाली गाड़ी, कम कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

Maruti Suzuki Car Mileage: मारुति सुजुकी की शानदार गाड़ी बाजार में आई है। यह गाड़ी कम कीमत में आपको मोटरसाइकिल की माइलेज देने का काम करेगी। वर्तमान में बढ़ती महंगाई के कारण और पेट्रोल की बढती कीमतों से हर गाड़ी चालक अधिक माइलेज वाली गाड़ी लेना चाहता है। क्योंकि वर्तमान में गाड़ियों की माइलेज कम होने से गाड़ी चालक की जयपुर ज्यादा असर पड़ रहा है।
ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को मोटरसाइकिल की तरह माइलेज देने वाली व कम कीमत की गाड़ी उपलब्ध करवाने जा रही है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने ऑल्टो मॉडल की कई जनरेशन पहले भी ला चुकी है। अब एक बार फिर इस मॉडल की नई गाड़ी बाजार में लेकर आएगी।
2026 में पेश हो सकती है दसवीं पीढ़ी की ऑटो
मारुति सुजुकी वर्ष 2026 में दसवीं जनरेशन की ऑटो को मैदान में उतर सकती है। जानकारी के अनुसार
सुजुकी 2026 में 10वीं जेनरेशन की नई ऑल्टो पेश करने की तैयारी कर रही है। मारुति सुजुकी की नई आल्टो (New Alto K10) गाड़ी का वजन कम होने के साथ-साथ माइलेज भी अधिक होगी।
मारुति सुजुकी इस मॉडल में अपनी यह गाड़ी सीएनजी में भी लॉन्च करेगी। पेट्रोल में यह गाड़ी 30 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी मे 38 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज(Alto K10 mileage) देगी।
मारुति सुजुकी की यह गाड़ी ग्राहकों को काफी कम कीमत में मिलेगी
मारुति सुजुकी कंपनी की आल्टो K10 की देश की सबसे सस्ती गाड़ियों में गिनती होती है। यह गाड़ी कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों को काफी कम कीमत (Alto K10 price) में उपलब्ध करवाई जाती है। इस गाड़ी की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत की बात करें तो यह ग्राहकों को सिर्फ 4.23 लाख रुपए में मिल रही है।
मारुति सुजुकी की इस गाड़ी को सुरक्षा के लिए आज से भी काफी बेहतर बनाया गया है। इस गाड़ी में कंपनी ने 6 एयरबैग दिए हैं। वर्तमान में यह गाड़ी भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिक रही है।
दसवीं जनरेशन की अल्टो गाड़ी का वजन और दाम होंगे कम
मारुति की 10वी जनरेशन की इस गाड़ी का वजन और दाम दोनों कम होंगे। कंपनी द्वारा इस गाड़ी का वजन 100 किलोग्राम रखा गया है। मारुति द्वारा आल्टो का निर्माण 1979 में शुरू करने के बाद अब तक 9 जनरेशन की गाड़ियां आ चुकी हैं। इस दौरान इसमें कई चेंजेस भी देखने को मिले।
पाठकों को बता दें कि ऑल्टो की पहली गाड़ी का वजन लगभग 550 किलोग्राम था। जो 9वीं जनरेशन तक बढ़कर 680 किलोग्राम हो गया। इस दौरान ऑल्टो गाड़ी की 7वीं जनरेशन का वजन सर्वाधिक 740 किलोग्राम रहा। लेकिन अब कंपनी नई जनरेशन की गाड़ी कम वजन के साथ उतरने की तैयारी कर रही है।