September 20, 2024

रतलाम / नॉन इंटरलॉकिंग कार्य एवं उत्तर रेलवे में ब्लॉक के कारण कई ट्रेने हुई प्रभावित

रतलाम,31 अगस्त (इ खबर टुडे)। पूर्वोत्‍तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोंडा – गोरखपुर खंड में ऑटोमेटिक सिगनलिंग हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक एवं उत्‍तर रेलवे अंबाला मंडल के सानेहवाल खंड में अमृत भारत स्‍टेशन योजना के तहत किये जा रहे विभिन्‍न कार्यो के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जाने वाली ट्रेने प्रभावित होगी। ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है।

मार्ग परिवर्तित ट्रेने
03 सितम्‍बर, 2024 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09043 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्‍पेशल वाया गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर चलेगी। इस दौरान मनकापुर, बस्‍ती एवं खलिलाबाद स्‍टेशन नहीं जाएगी।

04 सितम्‍बर, 2024 को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09044 गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल वाया गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा चलेगी। इस दौरान खलिलाबाद, बस्‍ती एवं मनकापुर स्‍टेशन नहीं जाएगी।

02 सितम्‍बर, 2024 को मुम्‍बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09145 मुम्‍बई सेंट्रल बरौनी स्‍पेशल वाया वाया गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर चलेगी। इस दौरान मनकापुर, बस्‍ती एवं खलिलाबाद स्‍टेशन नहीं जाएगी।

03 सितम्‍बर, 2024 को कटिहार से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09190 कटिहार मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल वाया गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा चलेगी। इस दौरान खलिलाबाद, बस्‍ती एवं मनकापुर स्‍टेशन नहीं जाएगी।

03, 04 एवं 05 सितम्‍बर, 2024 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12926 अमृतसर मुम्‍बई सेंट्रल पश्चिम एक्‍सप्रेस वाया सानेहवाल-सरहिंद-अंबाला चलेगी। इस दौरान साहिबजादा अजित सिंह नगर एवं चंडीगढ़ स्‍टेशन नहीं जाएगी।

शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ऑर्जिनेट ट्रेने
02 सितम्‍बर, 2024 को वडोदरा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09111 वडोदरा गोरखपुर स्‍पेशल गोमतीनगर स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा लखनऊ से गोरखपुर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

03 सितम्‍बर, 2024 को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09112 गोरखपुर वडोदरा स्‍पेशल गोरखपुर के स्‍थान पर गोमती नगर से चलेगी तथा गोरखपुर से लखनऊ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

उत्‍तर रेलवे दिल्‍ली मंडल के पलवल स्‍टेशन पर प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली एवं रतलाम मंडल के इंदौर स्‍टेशन से आरंभ होने वाली 1 से 17 सितम्‍बर, 2024 के मध्‍य की 19 ट्रेनों को निरस्‍त एवं 12 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया था।

उत्‍तर रेलवे द्वारा उक्‍त प्रस्‍तावित ब्‍लॉक को अपरिहार्य कारणों से स्‍थगित कर दिया गया है जिसके कारण निरस्‍त एवं मार्ग परिवर्तित सभी ट्रेने अपने निर्धारित मार्ग से जाएगी।

You may have missed