February 7, 2025

Transfer/ माणक चौक थाना प्रभारी अय्यूब खान का तबादला ,दिलीप राजोरिया होंगे नये थाना प्रभारी

ayyub khan

रतलाम,04 जून (इ खबरटुडे)। एसपी गौरव तिवारी ने माणक चौक थाना प्रभारी का तबादला कर दिया है।जारी आदेश के अनुसार माणक चौक थाना प्रभारी कार्यवाहक निरीक्षक अय्यूब खान को साइबर सेल में पदस्थ कर दिया गया है। अय्यूब खान माणक चौक थाने के अब तक के सबसे सफल थाना प्रभारियों में से एक जाने जाते है ।

जहा अय्यूब खान के कार्यकाल माणक चौक थाना क्षेत्र में तो सर्वश्रेष्ठ था ही वही शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में कई गंभीर अपराधों के खुलासे में भी अय्यूब खान की सराहनीय भूमिका रही। अय्यूब खान के स्थान पर हाल ही में अन्य जिले से स्थानांतरित होकर आए कार्यवाहक निरीक्षक दिलीप राजोरिया को माणक चौक थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक रेवल सिंह बरडे को बाजना थाना प्रभारी पदस्थ किया गया है।

सूत्रों की माने तो साइबर सेल में पदस्थ करने की वजह साइबर क्राइम से जुडी कई वारदातों में खुलासा करने में अय्यूब खान की अहम भूमिका को बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अय्यूब खान वर्तमान में कुछ समय रतलाम साइबर सेल में पदस्थ रहेंगे। वही कुछ समय बाद वह इंदौर साइबर सेल में पदस्थभार संभालेगे।

You may have missed