December 27, 2024

नंदीग्राम में पैर में चोट लगने से घायल हुईं ममता बनर्जी, बोलीं-किसी ने धक्‍का दिया, भाजपा ने बताया नाटक

10_03_2021-mamata_benerjee_21449218

कोलकाता,10 मार्च (इ खबरटुडे)। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। हल्दिया में नामांकन पत्र दाखिल कर ममता वापस नंदीग्राम आकर कई मंदिरों में जाकर पूजा कीं। इसी दौरान एक मंदिर में दर्शन के बाद निकलते समय ममता के पैर में चोट लग गईं। इसके बाद ममता वापस कोलकाता लौट रहीं हैं। ममता ने इसके पीछे साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब वह मंदिर से बाहर निकल रही थी तो उनकी गाड़ी के पास अचानक चार-पांच युवक आकर उनको धक्का दिया, जिसके चलते उनके पैर में गंभीर चोटें आई है।

ममता ने मीडिया के सामने कहा कि उन्हें काफी दर्द हो रहा है और पैर फूल गया है। ममता ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के वक्त मौके पर एक भी स्थानीय पुलिसकर्मी व एसपी मौजूद नहीं थे। उनके साथ रहने वाले सुरक्षाकर्मी सिर्फ मौजूद थे। ममता के इस आरोप के बाद यह भी सवाल उठता है कि जब उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा उपलब्ध है तो कैसे चार-पांच युवकों ने आकर उन्हें धक्का मार दिया। ममता रात में नंदीग्राम में ही रहने वाली थी लेकिन इस घटना के बाद वह वापस कोलकाता लौट रही हैं। गुरुवार को वह कालीघाट स्थित अपने आवास से पार्टी का चुनावी घोषणापत्र भी जारी करने वाली हैं।

भाजपा ने बताया नाटक

इधर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इसे नाटक करार दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार को देखते हुए ममता बनर्जी सहानुभूति बटोरने के लिए यह नाटक कर रही हैं। इससे पहले नंदीग्राम से नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम मेरे लिए नया नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं अपना नाम भूल सकती हूं लेकिन नंदीग्राम का नहीं। उन्होंने आगे कहा कि नंदीग्राम के मां, भाई, बहनें, मुझे याद रखें और ये याद रखें कि बंगाल में टीएमसी की जीत होगी। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि उन्हेंं यहां की जनता का आशीर्वाद चाहिए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds