January 23, 2025

Fire at railway station : शॉर्ट सर्किट के दौरान रतलाम रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग,

FIRE

रतलाम29, अप्रैल (इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात 8 बजे बाद भीषण आग लग गई। आग लगने की शॉर्ट सर्किट है। आग लगने से सैकड़ों यात्री बाल – बाल बचे है, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई। बताया जा रहा है कि जब आग लगी, तब लिफ्ट से कई यात्री एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जा रहे थे।

रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार के करीब पुराने मालगोदाम के बाहर लगी लिफ्ट के पास बिजली के तारों में आग लग गई। आग लगने का शुरुआती कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार के करीब पुराने मालगोदाम के करीब लगी लिफ्ट के करीब से गुजर रहे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद पूरे स्टेशन की बिजली बंद कर दी गई। इससे स्टेशन परिसर अंधेरे में डूब गया। रात 8.30 बजे बाद हुई इस घटना के बाद नगर निगम की दमकल पहुंची व आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने के बाद रेलवे के आला अधिकारी पहुंचे व दुर्घटना स्थल को देखा।

गड़बड़ी को गंभीरता से नहीं लिया
बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म नंबर चार पर बिजली के तारों में दोपहर से गड़बड़ चल रही थी। उस गड़बड़ी को गंभीरता से नहीं लिया गया। इसके बाद ही यह धीरे – धीरे बढ़ता गया व बड़ी आग का रुप ले लिया।

अधिकारियों को इस बारे में तब पता चला जब पुराने मालगोदाम के करीब बड़ी आग लगी व धमाकों की आवाज होने लगी। सूचना मिलने के बाद रेल मंडल के अपर मंडल प्रबंधक अशफाक एहमद व बिजली विभाग की कल्पना मीणा सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है।

You may have missed