September 29, 2024

महाकाल दर्शन को आए अयोध्या के श्रद्धालू की उपचार के दौरान मौत

उज्जैन,01 जून (इ खबर टुडे)। श्री महाकालेश्वर दर्शन के लिए आए अयोध्या के पास सुल्तनपुर बाजार से शिवचरण पिता रामसिंह 50 वर्ष की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई । शनिवार पूर्वान्ह वे परिवार के 13 अन्य लोगों के साथ भगवान के दर्शनों के लिए बडा गणपति क्षेत्र में पहुंचे और यही पर बेहोश हो गए थे। उन्हें मंदिर के पैरा मेडिकल स्टाफ ने सीपीआर ट्रीटमेंट देते हुए जिला अस्पताल भेजा था जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति अस्पताल के डाक्टर देवेन्द्र परमार ने बताया कि पूर्वानह के समय बडा गणेश के पास किसी श्रद्धालू के बेहोश होने की सूचना पर पैरामेडिकल स्टाफ एंबुलेंस के साथ पहुंचा था। तत्काल ही मरीज को सीपीआर ट्रीटमेंट देते हुए जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां उपचार के दौरान श्रद्धालू की मौत हो गई। मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल बताते हैं कि संबंधित श्रद्धालू के साथ उनकी पत्नी और परिवार के 13 लोग महाकाल दर्शन के लिए आए थे। वे पूर्व से ही अस्थमा से पिडित थे।

आकस्मिक रूप से अस्थमा अटैक आने पर वे बेहोश हुए थे। मंदिर के अस्पताल की टीम ने पहुंचकर उनका प्राथमिक उपचार करते हुए उन्हे जिला अस्पताल एंबुलेंस से भेजा था जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई । परिवार के लोगों ने बताया कि वे अयोध्या के पास से आए हैं।

मृतक शिवचरण के भांजे शिवशंकर कौशल ने बताया कि मामा शिवचरण एवं मामी के साथ उनकी माता जी एवं परिवार के 13 लोग 30 जून को दर्शन के लिए निकले थे। पहले वे सिहोर दर्शन करने पहुंचे थे। शुक्रवार को वे उज्जैन पहुंचे थे। 3 जून की सभी की वापसी थी। उनको पहले से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं थी। परिवार जन शव को लेकर निजी एंबुलेंस से उज्जैन से सुलतनपुर बाजार के लिए निकले हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds