May 21, 2024

Swachh Survekshan : स्वच्छ सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश अव्वल, इंदौर छठी बार स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन

भोपाल,01अक्टूबर(इ खबर टुडे)। स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में मप्र इस बार पिछले साल की तुलना में और बेहतर प्रदर्शन करने जा रहा है। 30 सितंबर को होने वाले पुरस्कार वितरण में इंदौर और भोपाल सहित मप्र के 11 शहरों को नेशनल अवाॅर्ड मिला इंदौर एक बार फिर टॉप पर है। यह लगातार छठा वर्ष है जब इंदौर को स्वच्छता में पहला स्थान मिलेगा। पिछले साल प्रदेश के 6 शहरों को नेशनल अवॉर्ड मिला था 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा नई दिल्ली में शुक्रवार को स्वच्छता लीग के विजेता नगरीय निकायों खजुराहो और उज्जैन को सम्मानित किया गया। शनिवार को प्रदेश के नगरीय निकाय इंदौर, बड़ौनी, भोपाल, छिंदवाड़ा, खुरई, महू केंट, मुंगावली, औबेदुल्लागंज, पेटलावद, फूफकला और उज्जैन को स्वच्छता, नागरिक की संतुष्टि सहित अन्य श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।

पहले स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 में प्रदेश को देश के चौथे स्वच्छ राज्य का सम्मान मिला था। वर्ष 2020-21 में प्रदेश तीसरे स्थान पर आ गया। इस वर्ष प्रदेश को प्रथम स्थान प्राप्त होने की संभावना है। वर्ष 2021 में प्रदेश के आठ शहरों ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए थे तथा 13 शहरों को उनकी फाइव स्टार एवं थ्री स्टार रेटिंग प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त हुआ था।

इसके अलावा विशेष प्रतियोगिता सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में प्रदेश के इंदौर, भोपाल और उज्जैन को विशेष राष्ट्रीय सम्मान मिला था। इस वर्ष प्रदेश में खुले में शौच से मुक्ति के बाद संवहनीयता की स्थिति बनाए रखने का लक्ष्य निर्धारिक करके कार्य किया गया। 323 नगरीय निकायों ने ओडीएफ डबल प्लस के प्रमाणीकरण को प्राप्त करने में सफलता पाई है। प्रदेश के 350 नगरीय निकायों ने स्टार रेटिंग के प्रमाणीकरण के लिए दावे प्रस्तुत किए थे, जिसके परिणाम आना बाकी है। गौरतलब है कि 2017 में प्रदेश के सभी शहर खुले में शौच से मुक्त घोषित किए जा चुके हैं।

ड्राय रन में इंदौर का पहला स्थान
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के पुरस्कारों की घोषणा शनिवार को होगी। मुख्य समारोह से पहले आयोजन स्थल पर शुक्रवार शाम 7 बजे ड्राय रन का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार लेने वाले शहरों के लिए खासतौर पर एक दिन पूर्व रिहर्सल के लिए इस ड्राय रन का आयोजन किया गया। इसमें निगमायुक्त प्रतिभा पाल के साथ मिशन डायरेक्टर गौरव बैनल व डिप्टी मिशन डायरेक्टर नीलेश दुबे भी शामिल हुए। ड्राय रन में इंदौर की टीम को पहले स्थान पर बुलाया गया। इस ड्राय रन से ही यह तय हो गया कि इंदौर को छठवी बार भी स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर 1 का स्थान मिलना पक्का हो गया है। शनिवार को सुबह 11 बजे आयोजन स्थल पर एक रिहर्सल ओर होगी। इसके बाद शाम 4 बजे होने वाले मुख्य समाराेह में इंदौर सहित स्वच्छ सर्वेक्षण के विजेता शहरों के प्रतिनिधियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds