January 23, 2025

Madhya pradesh News: 3 जनवरी को होगा शिवराज कैबिनेट का विस्‍तार

25_07_2020-cm_shivraj_singh_chauhan_coronavirus_positive_2020725_121258

भोपाल,01 जनवरी(इ खबरटुडे)। भोपाल प्रदेश सरकार में मंत्रिमंडल विस्‍तार को लेकर सुगबुगाहट तो पिछले काफी समय से चल रही थी, लेकिन अब इसे लेकर हलचलें तेज हो गईं हैं। विश्‍वस्‍त सूत्रों के मुताबिक आगामी 3 जनवरी को शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। रविवार दोपहर 12:30 बजे राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। दो-तीन चेहरों को शिवराज कैबिनेट में जगह मिलेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को पुन: मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है

गौरतलब है कि 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के 10 नवंबर को नतीजे आने के बाद से ही शिवराज कैबिनेट के विस्तार का इंतजार किया जा रहा था। इसके साथ ही यह भी सूचना मिली है कि मध्यप्रदेश के नए चीफ जस्टिस का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 3:00 बजे राजभवन में होना संभावित है।

You may have missed