November 22, 2024

Bus Accident: दुर्घटना के बाद लग्जरी बस में लगी आग, 11 यात्री जिंदा जले, कई की हालत गंभीर

नासिक,08अक्टूबर(इ खबर टुडे)। महाराष्ट्र के नासिक में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक लग्जरी बस में आग लग गई। अब तक की सूचना के मुताबिक, 11 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि कई गंभीर घायल हैं। घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर हैं और घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

दुर्घटना नासिक – औरंगाबाद हाईवे पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देर रात की घटना होने के कारण अधिकांश यात्री नींद में थे। आग इतनी तेजी से भड़की कि किसी को बचने का मौका नहीं मिला। मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

बताया जा रहा है कि बस ने ट्रक का टक्‍कर मारी। हादसे के एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया, ‘ये हादसा मेरे घर के सामने हुआ। ट्रक यहां खड़ा हुआ था, टक्‍कर लगने के बाद बस में जबरदस्‍त आग लग गई। बस पूरा आग का गोला बन गई। ऐसे में कई लोगों को बस से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। आग इतनी भीषण थी कि हम सामने खड़े थे, लेकिन कुछ नहीं कर पाए। कुछ देर बाद पुलिस और दमकल कर्मी आए और उन्‍होंने स्थिति पर नियंत्रण पाया। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।’

सड़क हादसे को लेकर नासिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना औरंगाबाद रोड पर शनिवार सुबह करीब 5 बजे हुई है। एक प्राइवेट बस ने कंटेनर को टक्कर मार दी, जिसके तुरंत बाद बस में आग लग गई। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। साथ ही उन्‍होंने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्‍योंकि कई लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं।

You may have missed