September 21, 2024

LPG ग्राहकों को नई सौगात, 5KG का छोटू सिलेंडर हुआ लॉन्‍च

नई दिल्ली,13 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। LPG के ग्राहकों के लिए एक अच्‍छी और सुविधाजनक खबर है। पांच किलो के छोटे सिलेंडर की यदि आपको जरूरत है और आप इसे पाना चाहते हैं तो घबराइये मत, अब इसे आधिकारिक रूप से लॉन्‍च कर दिया गया है। इसे छोटू का नाम दिया गया है। यह वजन में भी हल्‍का, दामों में रियायती, लाने एवं ले जाने में भी सहज एवं उपलब्‍धता के मामले में भी आसान है। देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने अपने पांच किलो के LPG Cylinder एलपीजी सिलेंडर को “छोटू” नाम से बाजार में उतारा है।

कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि यह छोटा सिलेंडर आइओसी के पेट्रोल पंप, इंडेन एलपीजी वितरकों और किराना स्टोरों पर यह उपलब्ध है। यह केवल पहचान पत्र दिखाकर लिया जा सकता है। इसके लिए एड्रेस पू्रफ या किसी अन्य कागजात की जरूरत नहीं है। कंपनी का कहना है कि पांच किलो गैस वाला यह सिलेंडर खासतौर पर उस वर्ग को ध्यान में रखकर उतारा गया है, जिसके पास एड्रेस प्रूफ और अन्य जरूरी कागजात नहीं होते हैं।

यह उन युवा पेशेवरों के लिए भी मुफीद होगा जो अकेले रहते हैं या जिनका बड़ा परिवार नहीं है। IOC के चेयरमैन एसएम वैद्य ने एक कार्यक्रम में इसे लांच करते हुए कहा कि यह नया नाम ग्राहकों के बीच पसंद किया जाएगा।

LPG Cylinder एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग अब कोई बड़ी बात नहीं है। मोबाइल से अब सभी लोग ऑनलाइन बुकिंग करना जानते हैं। अब इसके आगे की बात करते हैं। यह तो आपको पता ही है कि गैस बुकिंग पर कंपनियां आपको कैशबैक के ऑफर्स भी देती हैं। यदि आप इंडेन या भारत पेट्रोलियम के ग्राहक हैं तो आपको और फायदा होगा। डिजिटल वॉलेट पेटीएम अपनी तरफ से बुकिंग करने वालों को अच्‍छे खासे कैशबैक का ऑफर दे रहा है।

अगली बार आप LPG Cylinder बुक करें तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। Paytm के इस ऑफर के तहत अगर आप Indane oil या Bharat Petroleum का Gas Cylinder बुक करते हैं तो 500 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

Paytm से ऐसे बुक करें Gas Cylinder

  • सबसे पहले आप अपने Smartphone में Paytm app ओपन करें।
  • अब यदि आपको होम स्क्रीन पर कोई ऑप्शन नहीं दिख रहा तो Show More पर Click करें।
  • अब आपको Recharge and Pay Bills का विकल्प Left Side में दिखाई देगा। यहीं पर आपको इनमें से एक ऑप्शन Book a Cylinder का मिलेगा।
  • Book a Cylinder पर क्लिक करने के बाद आपको गैस प्रोवाइडर का चयन करना होगा। यह भारत गैस (Bharat Gas), इंडेन (Indane Gas) या एचपी गैस (HP Gas) में से कोई एक होगा।
  • अपना तय गैस प्रोवाइडर चुनने के बाद अब आप यहां पर सबंधित गैस एजेंसी में दिया रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर LPG ID दर्ज करें।
  • जब आप डिटेल्स डालकर Proceed पर क्लिक करेंगे आपके सामने LPG ID, कंज्यूमर का नाम और एजेंसी का नाम आ जाएगा।
  • इसके बाद नीचे की तरफ गैस सिलेंडर के लिए ली जाने वाली राशि भी आपको दिखाई देगी।

You may have missed