mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

Bribe : पटवारी को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा

सीधी,28मार्च(इ खबर टुडे)। रीवा की लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। यह कारवाई मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सीधी जिले के तहसील मड़वास में की गई है। जमीन की इतलावी के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। तहसील कार्यालय एवं पटवारी के निवास पर रिकार्ड देखे जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रमेश तिवारी निवासी जोडउरी ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत को मिली थी कि राजेश कोल पटवारी जमीन के इतलाबी के लिए 4000 रिश्वत की मांग कर रहे हैं। पैसा नहीं देने पर कार्य नहीं किया जा रहा था, ऐसे में दोनों के बीच तय बात पर मंगलवार की सुबह 11 बजे 2000 रिश्वत देने तहसीलदार कार्यालय में पहुंचा। तब तक लोकायुक्त की टीम अपना जाल बिछा चुकी थी। जैसे ही रमेश तिवारी ने पटवारी को रिश्वत दिया तो लोकायुक्त टीम रंगे हाथ पकड़ लिया। रमेश यह दूसरी किस्त दे रहा था। पहली किस्त 2000 पहले दे चुका था।

Back to top button